करंट का कहर : गरियाबंद में पिता की मौत, जिंदगी और मौत से जूझ रहा बेटा
जिले के ग्राम घटकर्रा में एक निर्माणाधीन छत पर पानी डालते समय पिता और पुत्र बिजली की चपेट में आ गए।

गरियाबंद hct : जिले के ग्राम घटकर्रा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ निर्माणाधीन छत पर पानी डालते समय पिता और पुत्र बिजली की चपेट में आ गए। इस हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र गरियाबंद की है।
हादसे का विवरण
जानकारी के अनुसार, तारा यादव (पिता) और उनका पुत्र खेलावन यादव निर्माणाधीन छत पर पानी डाल रहे थे। एक दिन पहले ही छत का लेंटर डाला गया था। बताया जा रहा है कि छत के बिल्कुल करीब से बिजली का तार गुजरा हुआ है। जैसे ही दोनों पानी डालने छत पर चढ़े, बारिश के कारण पहले से ही गीली छत होने की वजह से वे बिजली के करंट की चपेट में आ गए।
चीख-पुकार और अस्पताल में भर्ती
करंट लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत दोनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने तारा यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, खेलावन यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है और वे जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

