जिला मुख्यालय के नजदीक पहुंचे हाथी।
गरियाबंद। पिछले तीन दिनों से गरियाबंद वन मंडल अंतर्गत छुरा वन परिक्षेत्र में विचरण करने वाले दो हाथी आज जिला मुख्यालय के समीप देखे गये हैं। आज दिन-भर इसे परसुली परिक्षेत्र के ग्राम संबलपुर के जंगल में देखा गया, ग्रामीणों ने इसकी सुचना वन विभाग व पुलिस अधिकारी को दी, जिसके बाद वन परिक्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी गरियाबंद व दोनों विभाग के अमले द्वारा ग्रामवासीयों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी है, हाथीयों को जंगल की ओर खदडनें का प्रयास किया गया है। इसके बाद भी दोनो हाथी ग्रामीण क्षेत्रों के और नजदीक आ चुके है।
देर शाम मिली जानकारी के अनुसार दिनभर संबलपुर के कक्ष क्रमांक 377 में विचरण कर रहा हाथी का ये जोडा शाम तक ग्राम कांटीदादर और परसुली के बीच कक्ष क्रमांक 373 में पहुंच चुका था। थाना प्रभारी सीटी कोतवाली राजेश जगत के अनुसार हमने हाथीयों को जंगल में खदेडने का भरसक प्रयास किया है, साथ ही गांव वालों को सजग रहने की चेतावनी दी है। वन परिक्षेत्राधिकारी परसुली अरुण सोम के अनुसार हाथीयों का ये जोडा मेंटिंग सीजन के चलते हाथीयों के दल से अलग होकर यहॉ तक आ पहुंचा है, इसमें एक नर व एक मादा है, हमने ग्राम कांटीदादर, खरहरी, संबलपुर, बरबाहरा, सडक परसुली जैसे गांवों में मुनादी करा दी है, लोगो को रात में अकेले खेतों की रखवाली या अन्य कार्य नही करने की समझाईस दी है। परसुली व कांटीदादर के बीच कुछ झुग्गी झोंपडी में निवासरत लोगों को परसुली में शिप्ट किया गया है।