दुर्ग में मासूम के साथ वीभत्स वारदात, नशे की संस्कृति पर फूटा जनाक्रोश
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने लगाई फांसी की मांग, "शराब नीति" पर उठे सवाल...

बालोद hct : दुर्ग में नन्ही बच्ची के साथ हुए विभत्स दुर्घटना उपरांत आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करना पड़ रहा है।जिस तरह से नशा के चलते अमानवीय घटना समाज के गाल पर जैसा तमाचा जड़ा है वह राजनीति व सत्ता पर बैठे कुरूप लोगों का दिया हुआ फल है जिसे आम लोग, छत्तीसगढ़िया परिवार भोग रहा है। नन्ही बच्ची “महक” की आत्मा के लिए प्रार्थना संग पीड़ित परिवार के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए प्रश्न को समाज और राजनीतिक पटल पर कठोरता के साथ बल देना होगा कि “नशा बांटकर समाज का नाश कब तक करते रहेंगे?
कुत्सित, घृणित राजनीति का शिकार छत्तीसगढ़िया समाज : डॉ अजय यादव, प्रदेशाध्यक्ष : छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना
पूर्ववर्ती भूपेश सरकार व वर्तमान बीजेपी सरकार की शराब नीति निसंदेह छत्तीसगढ़िया समाज की आत्मा पर प्रहार है ! पक्ष – विपक्ष में कोई भी बैठे शराब बंदी के मामले में दोनों राष्ट्रीय दल अंदर दोगलापन खुलकर दिखाई देता है। समाज के अंदर शराब परोस कर छत्तीसगढ़िया समाज को बर्बाद करने की ठान ली हो, चाहे कुछ भी हो जाए हम शराब बेचकर ही रहेंगे। ऐसी नीति समाज को दीमक की तरह खोखला कर रही है।
मद (राशि) की चाहत में मन्द-मस्त सरकार :श्री अमित बघेल, प्रदेशाध्यक्ष : जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी
जिस राज्य में बात आर्थिक, शैक्षिक, चिकित्सकीय एवं समग्र विकाश की होना चाहिए वहां आज छत्तीसगढ़ में शराब मुद्दा बनकर खेल रही। इससे स्पष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ में राजनीति का स्तर रसातल में है। कांग्रेस और बीजेपी विपक्ष में रहते शराब बंदी की झूठी मांग करते हैं जो इस बात को बल देती है कि दोनों पार्टियां चोर-चोर मौसेरे भाई के खेल को अंजाम दे रही हैं।
जनता को संवेदनहीन एवं असंवैधानिक राजनीति की स्वाद चखा रही सरकार : चंद्रभान साहू, जिलाध्यक्ष : जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी बालोद
भाजपा का विपक्ष में रहकर शराब बंदी की मांग और सत्ता में आने बाद 67 नवीन शराब दुकानें खोलना यह बताता है कि बीजेपी संवेदना और संवैधानिकता का पर्याय स्थापित करने की चाह में नहीं है जिसका दुष्परिणाम है कि हम 6 साल की नन्ही बच्ची को खोकर भोग रहे हैं। चारित्रिक विष पिलाकर दोनों पार्टी समाज को पंगु कर रहे हैं।
नशे की हालत में है कांग्रेस और भाजपा : खोमन साहू, जिलाध्यक्ष : छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना बालोद
न सिर्फ बालोद भूमि बल्कि छत्तीसगढ़ की धरा राजस्व की दृष्टिकोण से परिपूर्ण है बावजूद इसके दोनों पार्टी का शराब के प्रति लगाव बता रहा है कि दोनों पार्टी शराब के नशे में है।आय के लिए संसाधन और भी है जिस पर राज्य सरकार काम करे न कि शराब को आय का जरिया स्थापित करे।
बेटी महक जैसे जघन्य अपराध अपने घर में देखना चाहती हैं क्या बीजेपी,कांग्रेस ? दानी साहू, जिलाउपाध्यक्ष : छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना बालोद
न सिर्फ राजनीतिक पार्टियां बल्कि राजनीतिक व्यक्तियों से जानना था कि अच्छे दिन की चाह रखने वालों भगवान न चाहे ये अच्छे दिन आपके घर आए या इस दिन की पुनरावृति चाह रहे या चूड़ियां,बेड़ियां डालकर अपना जमीर पार्टी की गुलामी में लगा देंगे ?
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पहुंची पीड़ित परिवार के घर
तारीख 08/04/25 को दुर्ग स्थित बेटी महक के परिवार से मुलाकात की, परिणामस्वरूप पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा SIT गठन कर निष्पक्ष जांच करने की बात कही चूंकि अभी तक शक के आधार पर महक के चाचा से पूछताछ जारी है किंतु परिवार जन से चर्चा उपरांत प्रतीत हुआ कि मामले में बहुत सारे पेंच हैं जिन पर जांच आवश्यक है जिसके सुलझ जाने से सही आरोपी तक पहुंचा जा सकता है। दोषी कोई भी निकले,छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ऐसे घिनौनी कृत्य के लिए दोषी को फांसी की सजा की मांग करती है।

