रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ बालोद में युकां का विरोध प्रदर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाज़ी की।

बालोद hct : मोदी सरकार द्वारा एक बार फिर से रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करने के फैसले के विरोध में आज बालोद जिले के ब्लॉक गुरुर में युवा कांग्रेस ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। इस मूल्य वृद्धि को विपक्ष ने “तुगलकी फरमान” करार दिया है, जिसका सीधा असर देश के निम्न और मध्यम वर्ग पर पड़ रहा है।
जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ
सरकार के इस निर्णय के चलते आम जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। बढ़ती महंगाई से रोजमर्रा की वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। देश का एक बड़ा वर्ग, खासकर युवा, किसान, मजदूर और नौकरीपेशा तबका इस निर्णय से आर्थिक रूप से परेशान है। महंगाई की इस मार से आम आदमी की खपत और बचत दोनों प्रभावित हो रही हैं, जिससे कर्ज का बोझ भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
इसी के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत बालोद ज़िले के गुरुर ब्लॉक मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाज़ी की।
यह विरोध प्रदर्शन IYC प्रभारी श्री कृष्ण अल्लावरु, IYC अध्यक्ष श्री उदय चिब, तथा राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री शेष नारायण ओझा के निर्देशानुसार तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा के आह्वान पर आयोजित किया गया।
प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने किया। इस मौके पर कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा, तामेश्वर देशमुख, सुमित राजा राजपूत, मोनू ठाकुर, साजन पटेल, कुलदीप साहू, फैज़ अली, अंकुश दीवान, अभिषेक साहू, हिमांशु लावत्रे सहित अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह इस जनविरोधी निर्णय को तत्काल वापस ले और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए स्थायी नीति बनाए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके।

