हथियारबंद आरोपी और अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
बालोद जिले के पुरूर थाना पुलिस ने अपराध पर नकेल कसते हुए दो अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गुरुर (बालोद) 7 अप्रैल 2025 hct : जिले के पुरूर थाना पुलिस ने अपराध पर नकेल कसते हुए दो अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक बालोद एस.आर. भगत के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।
धारदार हथियार से लोगों को धमकाने वाला जेल भेजा
6 अप्रैल 2025 को ग्राम कनेरी मनेरीपारा हाई स्कूल के पास एक व्यक्ति धारदार छुरी लेकर आने-जाने वालों को डराने-धमकाने की घटना सामने आई। सूचना मिलते ही पुरूर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी की पहचान अमर उइके (27 वर्ष), पिता शंकर उइके, निवासी ग्राम कनेरी, थाना पुरूर, जिला बालोद (छ.ग.) के रूप में हुई। उसके कब्जे से एक धारदार छुरी बरामद की गई। पुलिस ने धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अवैध शराब के साथ दूसरा आरोपी पकड़ा
उसी दिन मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम कोचवाही अमलीपारा में छापेमारी की। यहां आरोपी आत्मा राम सिन्हा (38 वर्ष), पिता भगत राम सिन्हा, निवासी कोचवाही अमलीपारा, थाना पुरूर, अपने घर के पीछे बाड़ी में अवैध रूप से 11 लीटर कच्ची महुआ शराब छिपाए हुए था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब जब्त की और आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोनीफस एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा के साथ सउनि विश्वजीत मेश्राम, प्र.आर. कमलेश रावटे, आरक्षक लिखन साहू, गुणेश यादव, किशोर साहू, उमाशंकर जारके और संदीप यादव ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत ने कहा कि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाइयां निरंतर जारी रहेंगी। जिले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

संवाददाता