जहरीली शराब के सेवन से फिर दो की मौत।
साथ बैठकर दोनों ने शराब को हलक से उतारा और मौत ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया...

छत्तीसगढ़ प्रदेश में शराब के सेवन से होने वाली की मौत की खबर डराने वाले हैं। बिलासपुर के लोफंदी गांव में महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत को अभी महीना भी नहीं बीता है कि जांजगीर- चाम्पा के नवागढ़ थाना क्षेत्र की भठली उदयभाटा गांव से देशी शराब पीने से 2 लोगों की मौत की खबर ने एक बार फिर विष्णु देव सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है…
रायपुर hct : छत्तीसगढ़ प्रदेश के जुड़वाँ राज्य जांजगीर-चांपा जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र के भटली गांव चिंताजनक खबर मिल रही है। यहाँ मदिरापान के दौरान दो लोगों की मौत होने का मामला सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा है। ख़बरों के मुताबिक दोनों व्यक्तियों ने देशी शराब पी थी, जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।
एक की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को इलाज के लिए बलौदा अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सीताराम सतनामी (65 वर्ष) निवासी उदयभाटा और रोहित सतनामी (25 वर्ष) निवासी भटली के रूप में हुई है। बता दें कि इससे पहले भी बीते वर्ष जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में शराब पीने के बाद दो युवकों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी।
शराब जहरीली थी या जहर मिलाई गई था !
बताया जा रहा है कि मौत शराब पीने के बाद हुई है। वहीँ आशंका यह भी व्यक्त की जा रही की दोनों की मौत जहरीली शराब पीने के वजह से हुई है लेकिन प्रशासनिक नस्लवादियों की कवायद सुशासन पर दाग ना लगे सो मामले को कुछ और ही रंगत देने की जुगत में लग चुकी है, इसी अंदेशे में जाँच का विषय इस रुख हो गया है कि शराब में ऐसा क्या था ? जिसके पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई ! परिजनों ने ऐसी आशंका व्यक्त की है कि शराब में संभवतः जहर था, पुलिस इस मामले में हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।
“कानाफूसी”
फ़िलहाल जिला में इस मौत के बाद कानाफूसी का दौर यह भी चल रहा है कि जो शराब मृतकों ने पी है वो शराब एक बहन अपने भाई को पिलाना चाह रही थी, लेकिन उस भाई ने वो शराब नहीं पी और वहां पहुंचे उसके दोस्तों ने ये शराब पी ली, जिसके बाद उनकी मौत हौ गई। नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने कहा कि पूरे मामले में परिजनों और उस बहन से भी पूछताछ करने की तैयारी है जिसने ये शराब अपने भाई के लिए लाकर रखा था।
मृतक के परिजनों का दावा है कि शराब की सील खुली हुई थी, इसी बात को लेकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि शराब में ऐसा कुछ जहरीला पदार्थ मिला हो सकता है जिसके पीने के बाद उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने मीडिया में बयान दिया है कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम अलग-अलग चीरघर में होगा. सीताराम सतनामी का पोस्टमार्टम नवागढ़ राछा में किया जाएगा. तो रोहित सतनामी का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल जांजगीर में होगा।
