जिलाबदर बदमाश की हिमाकत, राशि स्टील प्लांट के मैनेजर को दी “गोली से छन्नी” करने की धमकी
प्लांट मालिक को कहा “बम से उड़ा दूंगा”
पाराघाट सरपंच प्रदीप सोनी को कलेक्टर आपराधिक कृत्यों के चलते किया है जिलाबदर
जिलाबदर कराने का दोष मढ़ते हुए जिला बदर बदमाश ने प्लांट मैनेजर व मालिक को दी है धमकी
बिलासपुर hct : मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाराघाट के सरपंच प्रदीप सोनी को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने व कई गंभीर मामलों में अपराध दर्ज होने के चलते बिलासपुर कलेक्टर ने जिलाबदर करने का फरमान जारी किया है।
जिलाबदर होने से नाराज प्रदीप सोनी ने इसका दोष राशि प्लांट के मैनेजर व मालिक पर मढ़ते हुए मैनेजर को फ़ोन कर गोली से छलनी करने व मालिक को बम से उड़ा देने की धमकी दी है जिसके बाद प्लांट मैनेजर ने पुलिस से शिकायत कर जान का खतरा बताया है|
राशि प्लांट के मैनेजर विनोद कुमार तिवारी पिता चन्द्रभान प्रसाद तिवारी निवासी मोपका बिलासपुर ने शिकायत में बताया कि वर्तमान में राशि स्टील पावर प्लांट पाराघाट में जनरल मैनेजर के पर कार्यरत हूं, दिनांक 7 दिसम्बर को अपने घर मे सो रहा था रात करीबन 11.30 बजे से 11.35 बजे बीच एक नंबर 8878394111 से काल आया और बोला क्या आप मुझे जानते हो तो मै नही जान रहा हूं कहते हुए आप अपना परिचय दीजिए बोला तो मै तुम्हारा बाप पाराघाट सरपंच प्रदीप सोनी बोल रहा हूं तुम लोग मेरे को जिला बदर करवाये हो मैं तुम गोली से छन्नी कर दूंगा बोला और तुम्हारे कंपनी के मालिक को भी नही छोडुंगा उसको तो मैं बम से उड़ा दूंगा बोला और बोला की मै आपको सोमवार दिनांक 09 दिसम्बर को कंपनी से ही उठवा लुंगा की धमकी दिया है। जिस कारण से मैं मानसिक रूप से काफी परेशान तथा ड़रा हुआ हूं। पीड़ित विनोद कुमार तिवारी ने पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है|
NY weekly naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.
I loved as much as you’ll receive carried out right here. The sketch is tasteful, your authored material stylish.