अब नगर में होगा डिजिटल इनोवेशन लैब, साथ ही लाइब्रेरी भी छात्रों को मिलेंगी कई सुविधाएं
भानुप्रतापपुर स्थित खाली पड़े किनारी आश्रम और एकलव्य विद्यालय में निर्माणाधीन लाइब्रेरी और ई डिजिटल लैब का निर्माण
भानुप्रतापपुर hct : नगर में स्टूडेंटस आधुनिक तकनीक के क्षेत्र में और पारांगत नजर आएंगे। क्योंकि यहां उन्हें नए तरीके से प्रशिक्षित करने की योजना बनाई गई है। शीघ्र ही यहां डिजिटल इनोवेशन लैब की स्थापना कर दी जाएगी। साथ ही लाइब्रेरी की भी स्थापना की जायेगी। इसके लिए जिला कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर और जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी ने मौके का निरीक्षण किया।
भानुप्रतापपुर स्थित खाली पड़े किनारी आश्रम और एकलव्य विद्यालय में निर्माणाधीन लाइब्रेरी और ई डिजिटल लैब का निर्माण किया जा रहा है जिसका उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रगति निर्माण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा विद्यार्थियों के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए इसकी गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने खंड शिक्षा अधिकारी सदे सिंह कोमरे से जानकारी ली जिस पर उन्होंने ने बताया कि ई डिजिटल लैब और लाइब्रेरी का काम तेजी से चल रहा है। निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
कांकेर जिले में तीन जगहों पर इसका निर्माण किया जा रहा है जिसमे कांकेर,भानुप्रतापपुर और पखांजूर शामिल हैं। इसमें जिले के ही छात्र-छात्राओं कोई एडमिशन दिया जाएगा। वर्तमान में अभी 850 विद्यार्थियों में से फिलहाल 200 विद्यार्थियों को ही लिया गया है। सुबह शाम तीन-तीन घटे यहां पर पढ़ाई होगी। इस डिजिटल इनोवेशन लैब के माध्यम से स्टूडेंटस को अत्याधुनिक तकनीक की शिक्षा दी जाएगी। जिसमें यूपीएससी सीजीपीएससी जेईई नीट 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
इसी तरह एक ऐप भी तैयार किया गया है। इस भवन में 25 कंप्यूटर होंगे 98 इंच का एलइडी टीवी समेत कई प्रकार के तकनीकी से लैस किया जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नई शिक्षा और ज्ञानवर्धन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगी। आने वाले दिनों में यहां के छात्र इस आधुनिक तकनीक के क्षेत्र में दक्ष होकर अपना बेहतर करियर बना पाएंगे। यह छात्रों के करियर विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
इस मौके पर जिला कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीश मंडावी, जनपद पंचायत सीईओ भानुप्रतापपुर अशोक ठाकुर, खंड शिक्षा अधिकारी सदे सिँह कोमरे सहित मौजूद थे।