कार में छिपाकर ले जा रहे थे चीतल की खाल, गरियाबंद के बारूका में सपड़ाए तस्कर जोड़ी !
वाहन एवं वाहन मालिक मयूर वखारिया एवं स्वाति वखारिया, गरियाबंद को कोतवाली थाना गरियाबंद लाकर किया गया विस्तृत जांच पड़ताल
गरियाबंद hct : कार में वन्यप्राणी की खाल की अवैध तस्करी की सूचना पर वन विभाग गरियाबंद द्वारा वन अपराध के तहत मामला दर्ज किए जाने की जानकारी मिली है। वन मंडलाधिकारी, गरियाबंद वनमंडल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, शुक्रवार दिनांक 22 नवम्बर को सुबह लगभग 08 : 45 पर उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि एक मारूती सुजकी बेलेनो वाहन क्रमांक सी.जी. 13 एम-7333 में वन्यप्राणी की खाल अवैध तस्करी कर गरियाबंद से रायपुर की ओर जा रही है।
वन्यप्राणी के खाल की अवैध तस्करी की सूचना प्राप्त होते ही वनमंडलाधिकारी एवं उप वनमंडलाधिकारी गरियाबंद के निर्देश में तत्काल सभी मार्गों पर वन परिक्षेत्र अधिकारी वन कर्मचारियों एवं साथ मे सहयोगी पुलिसकर्मियों द्वारा नाकाबंदी कर दी गई।नाकाबंदी के दौरान वनोपज जांच नाका बारूका में उक्त वाहन को रोक कर जांच पड़ताल की गई। जांच में उक्त वाहन से एक नग चीतल की खाल बरामद की गई।
जिसके पश्चात् वाहन एवं वाहन मालिक मयूर वखारिया एवं स्वाति वखारिया, गरियाबंद को कोतवाली थाना गरियाबंद लाकर विस्तृत जांच पड़ताल किया गया एवं अपराधियों के विरूद्ध भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 09, 39, 44, 48 (A), 50, 51, 52 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) (ज) के अंतर्गत अपराध पजीबद्ध कर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया।