हिंदू युवती को जबरन बीयर पिलाने के आरोप में पीटा गया मुस्लिम युवक
युवती के हाथ में बीयर की केन देखकर लोगों को शक हुआ कि युवक उसे जबरन बीयर पिला रहा है। पहले तो लोगों ने उसकी पिटाई की फिर पुलिस ने ले लिया हिरासत में
HIGHLIGHTS
- दिल्ली रोड पर प्रेमी युगल से मारपीट, पुलिस को सौंपा
- आरोप- युवती को जबरन बीयर पिला रहा था युवक
मेरठ। बाइक पर हाथ में बीयर लिए युवती को लोगों ने एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़े देखा। बीयर पिलाकर युवती के साथ अनिष्ट की आशंका पर लोगों ने युवक को दबोच लिया। जानकारी करने पर पता चला कि युवक मुस्लिम व युवक हिंदू है तो लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया। युवक-युवती से पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों के स्वजन को पुलिस ने थाने पर बुला लिया है। मारपीट करने वाले एक आरोपित को भी हिरासत में लिया गया है।
लोगों को हुआ शक
दिल्ली रोड पर बहादुर मोटर के बाहर रेस्टोरेंट पर एक युवक-युवती खाना लेने आए। युवती के हाथ में बीयर की केन देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। पुलिस के अनुसार, लोगों को शक हुआ कि युवक-युवती को जबरन बीयर पिला रहा है। नशा होने पर वह युवती के साथ गलत हरकत करेगा।
लोगों ने युवक-युवती को पकड़ लिया और उससे नाम पता पूछा। युवक ने अपना नाम मुस्लिम व युवती ने हिंदू बताया। यह पता चलते ही लोगों ने मुस्लिम युवक की पिटाई शुरू कर दी। कुछ लोगों ने कंट्रोल रुम को घटना की जानकारी दी।
युवती के स्वजन बोले- युवक परिचित है
इंस्पेक्टर टीपीनगर सुबोध कुमार सक्सेना मौके पर पहुंचे तथा युवक-युवती को हिरासत में लेकर थाने ले आए। इसी बीच हिंदूवादी संगठन के लोग भी पहुंच गए। पुलिस ने युवक व युवती के स्वजन को सूचना दी। वह थाने पहुंचे। युवती के स्वजन ने पुलिस को बताया कि युवक परिचित है। दोनों रेस्टारेंट से खाना लेने गए थे।
दोनों के प्रेम संंबंध है। दो साल पहले दोनों घर छोड़कर चले गए थे। युवक के खिलाफ युवती के स्वजन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवक की जमानत के बाद युवती फिर उसके साथ रहने लगी थी। दोनों परिवार ने इसके बाद कोई विरोध नहीं किया।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह बीयर नहीं पी रही थी। युवक कुछ सामान खरीदने गया था। इसी कारण उसेन बीयर उसे थमा दी थी। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। युवती को स्वजन के हवाले कर दिया। मौके पर पकड़े एक एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है।