Crime
मोबाइल छीनकर भागे लुटेरे को युवक ने पीछा कर पकड़ा, पुलिस को सौंपा
युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से गुजर रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश की।
HIGHLIGHTS
- रानी कमलापति स्टेशन के सामने हुई वारदात।
- ईरानी डेरे का रहने वाला है आरोपित युवक।
- पुलिस को उसके पास कुछ और मोबाइल मिले।
भोपाल Bhopal Crime News: शहर के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने मंगलवार रात 10 बजे एक युवक के हाथ से मोबाइल फोन झपटकर भागे बदमाश को फरियादी ने पीछा कर पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान उसका एक साथी भाग निकला। युवक ने मोबाइल लुटेरे को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हबीबगंज थाना पुलिस आरोपित से लूटपाट की अन्य वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है।
यह है घटनाक्रम
हबीबगंज थाना पुलिस के मुताबिक बागसेविनया निवासी सउद सिद्दीकी रात 10 बजे बाइक से अपने दोस्त के साथ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने से गुजर रहे थे। इस दौरान दो बाइक सवार बदमाश उनके बाजू से निकले और सउद के हाथ से मोबाइल फोन झपटकर भाग निकले।
सउद ने शोर मचाते हुए लुटेरों का पीछा करना शुरू कर दिया। बिट्टन मार्केट के वंदे मातरम चौराहा के पास बदमाशों के करीब पहुंचने पर सऊद ने उनकी बाइक में लात मारी। संतुलन बिगड़ने से बदमाश बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। उनमें से एक बदमाश को सउद ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की मदद से पकड़ लिया, जबकि उसका साथी भाग निकला।
थाना प्रभारी प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि आरोपित युवक का नाम जफर है। ईरानी डेरे के रहने वाले जफर के पास से कुछ और मोबाइल फोन भी मिले हैं। उससे लूटपाट की अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।