Crime
हिमाचल में नशे की लौ जला रही ‘मोमबत्ती’ सातवीं बार हुई गिरफ्तार, पुलिस को आता देख छोड़ दिए कुत्ते
मंडी में चिट्टा बेचने के आरोप में गिरफ्तार मोमबत्ती उर्फ उमा को नगर निगम ने अवैध निर्माण पर नोटिस दिया है। पुलिस ने उस पर संगठित अपराध की धारा भी लगाई है। मोमबत्ती के बैंक खातों और लॉकर की भी जांच होगी। आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम पंजाब और दिल्ली जाने की तैयारी कर रही है। उमा को पहले भी 6 बार गिरफ्तार किया जा चुका है।
- पहले भी 6 बार गिरफ्तार हो चुकी है ‘मोमबत्ती’।
- ‘मोमबत्ती’ के बेटे और भांजे को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- उमा उर्फ ‘मोमबत्ती’ की पहली गिरफ्तारी 2006 में हुई थी।
मंडी। चिट्टा बेचने के आरोप में बेटे, भांजे सहित गिरफ्तार मोमबत्ती उर्फ उमा को नगर निगम ने नोटिस थमाया है। नगर निगम ने अवैध निर्माण पर उत्तर मांगा है। पुलिस ने नगर निगम के आयुक्त से अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने का आग्रह किया था। मोमबत्ती पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर तीन मंजिला मकान बनाने का आरोप है।
सातवीं बार गिरफ्तार हुई है मोमबत्ती
चिट्टे के साथ सातवीं बार पकड़ने जाने पर पुलिस ने अब कड़ी कार्रवाई की है। पहले पुलिस मादक पदार्थ अधिनियम में ही मामला दर्ज करती थी। इस बार संगठित अपराध की धारा भी लगाई गई हैं। पुलिस ने मोमबत्ती के बैंक खातों व लॉकर आदि की जानकारी भी मांगी है।