Crime
हाईटेक कार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, सेंसर से तोड़ते थे गाड़ी का सिक्योरिटी सिस्टम
Bareilly News आरोपितों के पास से पुलिस करीब पांच लाख रुपये के इक्यूपमेंट बरामद किए। इसमें एक से 1.5 लाख रुपये तक के कई सेंसर के साथ टेबलेट आदि भी थे। इन्हीं सेंसरों और टेबलेट की मदद से किसी भी कार के सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर उसे ब्रेक किया जाता था। आरोपितों के पास चोरी की पांच कार भी बरामद हुई हैं। सभी को जेल भेजा गया है।
- रामपुर गार्डन से चोरी हुई दो कारों को भी इसी गिरोह के सदस्यों ने चुराया, पांच कार बरामद
- वीर जी चाबी वाला भगवंत भी इसमें शामिल, एक चाबी बनाने का लेता था 50 हजार
बरेली। महंगी और लग्जरी कारों को चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह चोरी के लिए अलग-अलग तकनीक का इस्तेमाल करता है। जिन कारों का सिक्योरिटी सिस्टम काफी मजबूत होता है।
आरोपित उसे भी सेंसर की मदद से तोड़ देते हैं। इसके बाद कार की चाबी बनाने के लिए उन्हें किसी दुकान पर उसे ले जाने की जरूरत नहीं होती। एक ओटीपी की मदद से किसी भी कार की चाबी भी चंद मिनटों में तैयार हो जाती थी।