Crime
Agra News: 20 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में सीनियर सेक्शन इंजीनियर निलंबित, स्क्रैप बिक्री में भी किया था खेल
आगरा में उत्तर मध्य रेलवे के ईदगाह-बयाना रेल खंड के सेक्शन सीनियर इंजीनियर वीरेंद्र कुमार सिंह पर 20 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वीरेंद्र ने फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन में वर्ष 2021 में स्क्रैप की बिक्री में भी गड़बड़ी की थी। वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय तुषार बंसल ने वीरेंद्र के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है।
HIGHLIGHTS
- वरिष्ठ मंडल इंजीनियर, द्वितीय तुषार बंसल ने की कार्रवाई
- मुख्यालय छोड़ने पर रोक
आगरा। उत्तर मध्य रेलवे ईदगाह-बयाना रेल खंड के सेक्शन सीनियर इंजीनियर वीरेंद्र कुमार सिंह पर बड़ी कार्रवाई हुई है। 20 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार पर वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। वीरेंद्र ने फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन में वर्ष 2021 में स्क्रैप की बिक्री में भी खेल किया था। स्क्रैप के साथ ही नया सामान भी उठाकर ट्रकों में लाद लिया गया था।
वरिष्ठ मंडल इंजीनियर, तुषार बंसल ने वीरेंद्र के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है। वर्तमान में वीरेंद्र ईदगाह रेलवे स्टेशन में तैनात थे और लंबे समय से ईदगाह रेल संस्थान के सचिव भी थे। सचिव पद पर रहते हुए निजी बैंक खाता में संस्थान की बुकिंग की धनराशि को जमा कराया था। दैनिक जागरण ने पूरे खेल का पर्दाफाश किया था।