Crime
नौकरानी की करतूत से हैरान रह गए सभी, मालिक की कोठी से चुराया इतना सोना-चांदी और रुपया गांव में खड़ा कर लिया मकान
मुरादाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक स्कूल संचालक के घर की नौकरानी ने 9 सालों में 50 लाख रुपये का सोना और 10 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी चुरा ली। चोरी के पैसों से नौकरानी ने बंगला गांव में प्लाट खरीदा और मकान बनवा लिया। पुलिस ने नौकरानी उसके पति और चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफ को गिरफ्तार कर लिया है।
HIGHLIGHTS
- नौकरानी ने चोरी के जेवर-रुपयों से प्लाट खरीदकर बनाया मकान
- घर काम के दौरान गुपचुप रूप से ले जाती थी सामान, खुला राज
- अलमारी से सोना-नकदी गायब देख हैरान रह गया स्कूल संचालक परिवार
मुरादाबाद। स्कूल संचालक के घर की सफाई के दौरान हर बार सोना और नकदी चोरी कर नौकरानी ने प्लाट खरीदने के साथ ही मकान बनवा लिया। धीरे-धीरे 50 लाख का सोना और करीब 10 लाख से अधिक की नकदी चोरी कर ली।
स्कूल संचालक परिवार में शादी को लेकर जब अलमारी में जेवर देखे गए तो हर कोई हैरान रह गया। पुलिस तक मामला पहुंचा। जांच शुरू हुई तो पता चला कि चोरी करने वाली कोई और नहीं घर की नौकरानी ही थी। हैरानी यह कि चोरी के जेवर व रुपयों से बंगला गांव में 60 गज का प्लाट खरीदने के साथ ही भूतल का हिस्सा बनवा भी लिया। बस फिनिशिंग बाकी है।