UP Crime: कुत्ता घुमा रही युवती को जबरन घर में खींचा, परिजनों को आपत्तिजनक हालत में मिली; आरोपी गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के एक गांव में कुत्ते को घुमाने निकली एक युवती के साथ दुष्कर्म हुआ। पीड़िता को गांव के बाहर एक घर में आपत्तिजनक हालत में पाया गया। पिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
HIGHLIGHTS
- ग्रामीणों ने घटना के बाद थाने में किया हंगामा।
- पुलिस ने गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया।
एजेंसी, शामली। थाना क्षेत्र के एक गांव में कुत्ता घुमाने के लिए निकली युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता परिजनों को गांव के बाहर एक घर में आपत्तिजनक हालत में मिली। पिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी घर से कुत्ते को टहलाने के लिए निकली थी। वह गांव से थोड़ा बाहर नहर की पटरी पर पहुंची। इस दौरान वहां पहले से मौजूद युवक ने उसको जबरन अपने घर की तरफ खींच लिया। उसके साथ दुष्कर्म किया।
पिता ने दी पुलिस में दी तहरीर
पीड़ित काफी देर से घर नहीं पहुंची, तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने उसको खोजा तो वह युवक के घर पर आपत्तिजनक स्थिति में मिली। पिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया। ग्रामीणों की कार्रवाई की मांग के बाद पुलिस ने आरोपी को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षतिज कुमार ने पीड़ितों से कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी युवक है आदतन अपराधी
युवक आदतन अपराधी है। वह पहले भी एक हत्या के मामले में जेल की हवा खा चुका है। आरोपी की मां साधना सहकारी समिति की चेयरमैन है। वह भी गांव इसका रसूख झाड़ता घूमता है। वह सोशल मीडिया पर खुद को साधना सहकारी समिति का चेयरमैन बताता है।
दूसरी खबर- गांव में मुस्लिमों की भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी युवक की हत्या
गांव गंगेरू में खेत में पानी-पीने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। मुस्लिम पक्ष ने हिंदू युवक मनोज की पिटाई की, जिसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर पहुंचा और मृत पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार को ग्रामीणों ने थाने जाकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। मनोज के परिजनों का कहना है कि उसे गले में फंदा डालकर मारा गया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।