विनय नगर में घर में ही रखी थी 400 किलो आतिशबाजी, छापेमारी में पकड़ी
विनय नगर सेक्टर चार में आतिशबाजी कारोबारी के घर ही भारी संख्या में अवैध आतिशबाजी पकड़ी गई। छापेमारी में मेला में फुटकर आतिशबाजी दुकान लगाने वाले संगम गोयल के यहां 400 किलो लगभग आतिशबाजी मिली।कारोबारी ने ट्रांसपोर्ट नगर से यह माल घर में रखवाया था क्योंकि अवैध आतिशबाजी की घटनाओं के चलते ट्रांसपोर्टर ने माल ले जाने के लिए कहा था।
![](https://highwaycrimetime.in/wp-content/uploads/2024/10/21_10_2024-firwork123-780x470.webp)
HIGHLIGHTS
- विनय नगर के सेक्टर चार मे आतिशबाजी कारोबार ने ही अपने घर में रखवाई थी
- व्यापार मेला में फुटकर आतिशबाजी दुकान लगाते हैं संगम गोयल
- ब्रांडेड पटाखों के साथ मिले देसी पटाखे भी मिले, जो खतरनाक हैं
ग्वालियर। ग्वालियर के बहोड़ापुर थाने की सीमा में आने वाले विनय नगर सेक्टर चार में आतिशबाजी कारोबारी के घर ही भारी संख्या में अवैध आतिशबाजी पकड़ी गई। जिला प्रशासन व पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी में मेला में फुटकर आतिशबाजी दुकान लगाने वाले संगम गोयल के यहां 400 किलो लगभग आतिशबाजी मिली।
इसमें देसी पटाखे भी मिले, जो खतरनाक हैं। एक दिन पहले ही कारोबारी ने ट्रांसपोर्ट नगर से यह माल घर में रखवाया था क्योंकि अवैध आतिशबाजी की घटनाओं के चलते ट्रांसपोर्टर ने माल ले जाने के लिए कहा था। प्रशासन के अधिकारियों ने माल को जब्त कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि मुरैना में अवैध आतिशबाजी के कारण घरों में धमाके की घटना और दो लोगों की मौत के बाद से जिला प्रशासन व पुलिस अलर्ट हैं। सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध आतिशबाजी पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। शनिवार को भी शिंदे की छावनी के पास खल्लासीपुरा में अवैध आतिशबाजी का ठिकाना मिला था, जिसके बाद कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में विनय नगर सेक्टर चार से सूचना मिली की घर में अवैध आतिशबाजी रखी गई है। संगम गोयल पुत्र आनंद गोयल फुटकर आतिशबाजी के कारोबारी हैं, जिनके घर के एक कमरे में यह लगभग 50 कार्टन माल मिला। यह माल बिलिंग का है जो लगभग पांच लाख रुपये का बताया गया है।
लाइसेंस रिन्युअल नहीं था, पहले ही मंगवा लिया माल
मौके पर जांच के दौरान राजस्व निरीक्षक संजय अगरैया ने बताया कि व्यापारी का लाइसेंस है लेकिन अभी व्यापार मेला में दुकान लगाने के लिए रिन्युअल नहीं हुआ है। व्यापारी ने पहले ही माल मंगवा लिया जो कि अवैध आतिशबाजी की श्रेणी में आता है। मौके पर टीआई बहोड़ापुर जितेंद्र सिंह तोमर व उनकी टीम ने भी जांच की।
रिहायशी व पाश इलाका, हो सकता था बड़ा हादसा
पूरा विनय नगर क्षेत्र घना आबादी क्षेत्र है जो पाश इलाके में आता है। यहां अगर इस मकान में आतिशबाजी से हादसा हो जाता तो कई जानों को खतरा हो सकता था। गोयल परिवार के मकान से सटकर और आसपास मकान बने हुए हैं।