साइबर अटैक : हैकरों का अब तक नहीं लग पाया है पता…!
उत्तराखंड सरकार के डाटा सेंटर पर हुए साइबर हमले के कारण 192 महत्वपूर्ण साइटें बंद हो गई थीं। एसआईटी गठित होने के बावजूद हैकरों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
- दो अक्टूबर को हुए साइबर हमले के कारण बंद हो गई थी 192 महत्वपूर्ण साइट
- एसआइटी गठित होने के बावजूद हैकरों का अब तक नहीं लग पाया है पता
उत्तराखंड सरकार के डाटा सेंटर पर हुए साइबर हमले के कारण 192 महत्वपूर्ण साइटें बंद हो गई थीं। एसआईटी गठित होने के बावजूद हैकरों का अब तक पता नहीं चल पाया है। 32 महत्वपूर्ण साइटें अभी भी बंद हैं जिससे सरकारी विभागों और आम जनता को परेशानी हो रही है। साइबर हमले की जांच जारी है और हैकर का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
देहरादून : उत्तराखंड में राज्य सरकार के डाटा सेंटर पर हुए साइबर हमले से अब भी इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी डेवलमेंट एजेंसी उभर नहीं पाई है। कुल 102 साइटों में से अब भी 32 महत्वपूर्ण साइटें बंद हैं, जिसके कारण सरकारी विभागों से लेकर आमजन परेशान से जूझ रहे हैं।
इनमें समाज कल्याण से लेकर स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सचिवालय व सिडकुल शामिल हैं। साइटों को दोबारा शुरू करने से पहले इनकी स्केनिंग का काम चल रहा है। साइबर हमले के 15 बाद भी हालत सुधर नहीं पाए हैं।