7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, हैवानियत की हदें पार
आरोपी का इकरारनामा 'जब वो चिल्लाई तो मैंने उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया',
- सीसीटीवी फुटेज में बच्ची से हसते हुए बात करता दिख रहा आरोपित
- मुठभेड़ में पकड़े जाने के बाद आरोपित ने बताया कैसे दिया अंजाम
बदायूं : वह सात साल की मासूम बच्ची थी। जिससे मिलती उसकी हो जाती। हंसते खेलते बाजर से इलास्टिक लेकर घर जा रही थी। उसे नहीं पता था भरी दोपहरी में घर से चंद कदम दूर गली में उसे इंसान के रूप में हैवान मिल जाएगा। गली के नुक्कड़ पर दुकान में काम करने वाले जाने आलम ने बच्ची को रोका, बात की और फिर उसके साथ चल दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बच्ची हसते हुए उससे बात कर रही थी। इसी सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपित जानेआलम तक पहुंची।
रात 9 बजे चादर में लिपटा मिला था शव
शुक्रवार रात नौ बजे बच्ची का शव चादर में लिपटा मिला था। चादर हटाते ही वहां मौजूद हर कोई सिहर गया। मासूम का पिता और चाचा के मुंह से तो जैसे आवाज चली गई। चीखने चिल्लाने की कोशिश तो कर रहे थे, लेकिन आवाज साथ नहीं दे रही थी। हर कोई जानना चाहता था कि बच्ची के साथ ऐसा किसने और क्याें किया। लोगों में आक्रोश था जो सड़कों पर दिखाई दिया। पुलिस के माथे पर भी शिकन थी कि कहीं बात ज्यादा आगे न बढ़ जाए।