साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा, बैंक मैनेजर सहित दो गिरफ्तार
टारगेट के चक्कर में बिना KYC खोला खाता, फिर वही अकाउंट साइबर ठगों को बेचा; अब पीएनबी के डिप्टी मैनेजर सहित दो गिरफ्तार
- यूपी के कायमगंज ब्रांच में तैनात था आरोपित, मौके पर जाकर नहीं की केवासी
- अलग-अलग ठगी के मामलों में अब तक कुल 20 बैंक कर्मी पकड़े जा चुके
गुरुग्राम साइबर पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक बैंक कर्मचारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से 1 करोड़ 20 लाख रुपये की ठगी की थी। जांच में पता चला कि बैंक कर्मचारी ने बिना मौके पर जाए ही केवाईसी कर दी और खाता खोल दिया।
गुरुग्राम। साइबर ठगी के मामले में गुरुग्राम साइबर पुलिस ने एक और बैंक कर्मचारी समेत दो लोगों को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपित उत्तर प्रदेश के कायमगंज की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में डिप्टी मैनेजर है।
उसे पूछताछ के लिए कायमगंज से गुरुग्राम लाया गया। इसके बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया। साइबर ठगी के अलग-अलग मामलों में अब तक कुल 20 बैंक कर्मचारियों को पकड़ा जा चुका है।