सराफा व्यापारी पर फायरिंग कर से जेवर से भरा बैग लूटा
भिंड-इटावा नेशनल हाइवे स्थित भदाकुर रोड पर फूफ कस्बे में बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश फायरिंग कर सराफा व्यापारी से जेवर से भरा बैग लूटकर ले गए है। बदमाशों को पकडने के लिए जब आसपास के व्यापारी दौडे तो उन्होंने फायरिंग कर दी। बदमाश इटावा की ओर भागे हैं। पुलिस ने जल्द ही आरोपितों को दबोचने का दावा किया है।
![](https://highwaycrimetime.in/wp-content/uploads/2024/10/18_10_2024-bhind_loot321_20241019_74336-780x470.jpg)
भिंड (फूफ)। भिंड-इटावा नेशनल हाइवे स्थित भदाकुर रोड पर फूफ कस्बे में बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश फायरिंग कर सराफा व्यापारी से जेवर से भरा बैग लूटकर ले गए हैं। व्यापारी बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़े तो उन्होंने दो फायर कर दिए। बदमाश इटावा की तरफ भागे हैं।व्यापारी ने बताया कि बैग में 5 से 6 लाख रुपये के जेवर थे। एसपी डा असित यादव का कहना है कि आरोपितो की तलाश में पुलिस टीमों ने नाकाबंदी कर रखी है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
जानकारी के अनुसार इटावा रोड स्थित वार्ड 13 में रहने वाले सराफा व्यवसायी नीलेश पुत्र रामवीर गुप्ता की भदाकुर तिराहे पर श्रद्धा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। शुक्रवार शाम करीब सात बजे नीलेश ने रोजाना की तरफ घर जाने के लिए अपनी दुकान बंद करने लगे। शटर में ताला डालने के लिए उन्होंने जेवर से भरा बैग जमीन पर रख दिया। इसी दौरान नकाबपोश तीन बदमाश आए।
एक बदमाश ने नीलेश को निशाना बनाकर फायर किया। नीलेश के साइड में होते ही एक बदमाश ने जेवर से भरा बैग उठा लिया और भागने लगे। भागते समय बदमाश गिर पड़ा, लेकिन फिर संभलकर उसने एक और फायर किया और अपने साथियों के साथ बाइक से इटावा की ओर भागने लगे।
सराफा कारोबारी नीलेश ने व्यापारियों को पकड़ने के लिए आवाज लगाई तो कुछ लोग बदमाशों के पीछे भागने लगे। अपना पीछा होते देखकर बदमाशों ने दो फायर किए, इससे भीड़ वहीं रुक गई। इसके बाद बदमाश इटाव की तरफ भाग गए। सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मी व्यापारी नीलेश को वाहन में बिठाकर लुटेरों के पीछे निकल गए। लेकिन तब तक आरोपी बहुत दूर निकल चुके थे।
व्यापारियों में आक्रोश
फूप थाने में टीआइ छुट्टी पर गए हैं। इस घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। चार साल पूर्व भी अज्ञात बदमाशों ने एक सराफा व्यापारी को चंद्रशेखर वाली गली में हाइवे रोड पर गोली मारकर लूट को अंजाम दिया था।