Crime
उद्योग लगाने के नाम पर 250 लोगों ने हजम कर ली है 1.50 करोड़ से अधिक की राशि, पढ़ें सरकार की अब क्या है तैयारी
बिहार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 250 से अधिक लोगों ने सरकार के 1.50 करोड़ रुपये से अधिक का दुरुपयोग किया है। ये लोग उद्योग लगाने के लिए राशि लेकर किस्त नहीं चुका रहे हैं। विभाग ने नोटिस जारी किया है और 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। योजना में 50 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान है लेकिन इसका दुरुपयोग हो रहा है।
- 10 लोगों के विरुद्ध पीडीआर एक्ट के तहत कराया गया सर्टिफिकेट केस
- 13 लोगों के विरुद्ध कराई गई है प्राथमिकी, जांच की कार्रवाई तेज
सिवान। सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने व स्वरोजगार बनाने को लेकर कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, लेकिन कुछ लोग इन योजनाओं का लाभ गलत तरीके से उठा रहे हैं।
यही कारण है कि उद्योग लगाने के नाम पर जिले के 250 से अधिक लोगों ने सरकार के 1.50 करोड़ से अधिक राशि हजम कर लिए हैं।