Hajipur News: पहली पत्नी के रहते STF के हवलदार ने की दूसरी शादी, अब सामने आई ऐसी मुश्किल कि खतरे में पड़ी नौकरी
Hajipur News असम प्रदेश के कामरूप जिले में एसटीएफ में हवलदार के पद पर कार्यरत राघोपुर थाना क्षेत्र के लिटियाही गांव निवासी उपेंद्र राय के विरुद्ध घरेलू हिंसा की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पुलिस अधीक्षक ने हाजीपुर महिला थानाध्यक्ष को दी है। हवलदार पर दूसरी शादी का भी आरोप लगा है। पत्नी ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
हाजीपुर। Hajipur News: असम प्रदेश के कामरूप जिले में एसटीएफ में हवलदार के पद पर कार्यरत राघोपुर थाना क्षेत्र के लिटियाही गांव निवासी उपेंद्र राय के विरुद्ध घरेलू हिंसा की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पुलिस अधीक्षक ने हाजीपुर महिला थानाध्यक्ष को दी है। मिली जानकारी के अनुसार पटना जिला के चौक थाना क्षेत्र के धर्मशाला गली चाणक्य गुफा निवासी तेतरी देवी की शादी वर्ष 1988 में राघोपुर थाना क्षेत्र के लिटियाही निवासी उपेंद्र राय के साथ हुई थी।
शाद के बाद मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप
शादी के कुछ ही दिन बाद से उसके पति उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा और उसे घर पर छोड़कर असम एसटीएफ में ड्यूटी पर चला गया। वह असम में एसटीएफ में हवलदार के पद पर कामरूप जिले के चार अली थाना क्षेत्र के वशिष्टा पान बाजार शिव पथ लाटा काटा नेपाली बस्ती में हवलदार के पद पर कार्यरत है।