
HIGHLIGHTS
- पलवल में कार सवार बदमाशों ने एक युवक की फायरिंग।
- पीड़ित ने अपनी गर्लफ्रेंड पर लगाया हत्या करवाने का आरोप।
पलवल। जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मारने के लिए बदमाशों को भेजकर फायरिंग करवाई। युवक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रेमिका पर गोली चलवाने का आरोप लगाा गया है।
प्रेमिका ने अपने प्रेमी की हत्या करवाने के लिए बदमाशों को भेजकर फायरिंग करवाई। फायरिंग में युवक बाल-बाल बच गया। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
चांदहट थाना प्रभारी मलखान सिंह के अनुसार, मामले में चांदहट के रहने वाले कुलदीप ने दी शिकायत में कहा है कि वह 14 अक्टूबर को गांव में ही स्थित जिम गया था। वहां से अपने गांव के दो दोस्तों के साथ बाइक से पलवल शहर जा रहा था।