प्रेमी जोड़े की फांसी के फंदे में लटकी मिली लाश
नेवसा में एक ही फंदे में एक युवक एक युवती की लाश फांसी के फंदे में लटकी मिली। ग्रामीणों की सूचना पर गौरेला पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की जांच कर म़ृतक की शिनाख्त कराई।
HIGHLIGHTS
- ग्रामीणों ने शव को देखने के बाद स्वजन को दी जानकारी
- पुलिस पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया
- मामले की जांच पड़ताल में जुट गई
पेंड्रा : नेवसा में पेड़ में लटकी दो लाश् मिलने से हड़कंप मच गया। गांव के पास एक खेत के बीच लगे पेड़ में एक ही फंदे में एक युवक एक युवती की लाश मिलने पर देखते ही देखते लाेगों की भीड़ जुट गई।
इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर गौरेला पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की जांच कर म़ृतक की शिनाख्त कराई। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दी है। नेवसा गांव के ग्रामीणों ने बताया गांव से सटे एक खेत के बीच में लगे एक पेड़ में फांसी के फंदे में दो शव लटके हुए देखा है। इसमे एक शव युवक का था और दूसरी लाश लड़की की थी।
पुलिस को तत्काल दी गई जानकारी
वहीं मामले की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल गौरेला पुलिस को दी इसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल शव की शिनाख्ती कराई इसमें दोनो शव की शिनाख्ती हुई। बताया गया दोनो ही नेवसा गांव के रहने वाले हैं। वहीं मृतका राजकुमारी अगरिया और मृतक विकास भैना दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो का घर भी लगभग 20 मीटर की दूरी पर होने की बात कही। साथ ही राजकुमारी सुबह पांच बजे घर से चुपचाप निकली थी इसके बाद स्वजन भी आसपास और रिश्तेदारों के घर मे संपर्क कर राजकुमारी की खोजबीन किए फिर कुछ देर बाद फांसी के फंदे में लाश मिलने की सूचना मिली। परंतु फांसी किस बात को लेकर लगाई यह स्पस्ट नही होने पर पुलिस मामले की जांच करने की बात कही है। गौरेला पुलिस ने कहा मामले में पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच पड़ताल में पुलिस जुटी
वही मामले में विवेचक ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुचकर शव की शिनाख्ती कार्रवाई की फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट कारण सामने आने की बात कही। फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान पर लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।