भोजपुर में दो दोस्तों की हत्या, आहर से मिले शव; साजिशन कत्ल का आरोप
दो दिनों से लापता थे दोनों दोस्त, परिजनों ने एक दोस्त पर बुलाकर हत्या का लगाया आरोप

आरा। बिहार के भोजपुर जिले में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दो दिनों से लापता दो दोस्तों के शव सड़क किनारे आहर से बरामद हुए। यह घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के आरा-अरवल मुख्य मार्ग स्थित चावरिया गांव की है।
मृतकों की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के खरैचा गांव निवासी संतोष कुमार सिंह के 18 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार उर्फ रजनीश कुमार और संदेश थाना के बरतियर गांव निवासी संतोष राय के 22 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई। दोनों आरा शहर के आनंदनगर मोहल्ला में किराए पर रहते थे।
परिजनों का आरोप है कि दोनों को साजिश के तहत बुलाकर हत्या की गई। शवों पर चोट के कई निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है। घटना के बाद गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपित दोस्त की भूमिका को लेकर भी जांच चल रही है।