महिला पर टंगिया से जानलेवा हमला।
रतनपुर क्षेत्र के परसदा में पड़ोसियों ने महिला पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल महिला को सिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। अपनी बेटी और नातिन के साथ देवी दर्शन के लिए आई महिला के गले से चोरों ने सोने की चेन पार कर दी।
HIGHLIGHTS
- रतनपुर क्षेत्र में पड़ोसी शिवकुमार ने फूलकुंवर पर टंगिया से हमला कर दिया।
- दूसरी घटना भीड़ का फायदा उठाकर दुर्गा पंडाल के पास की चेन स्नेचिंग।
- तीसरी घटना तिफरा चौक में तलवार और चाकू लेकर घूम रहे युवक गिरफ्तार।
बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के ग्राम लखराम में रहने वाली सुखमनी केंवट गृहणी हैं। शुक्रवार की दोपहर उनकी भाई बहू पुष्पा केंवट ने उन्हें फोन पर बताया कि पड़ोस में रहने वाले शिवकुमार साहू और उसकी पत्नी मीना साहू गाली-गलौज कर रहे हैं।
घर पर परिवार के सदस्य नहीं है। इस पर सुखमनी अपने मायके पहुंची। वह पड़ोसियों को समझाने के लिए उनके घर की ओर जा रही थी। उनके पीछे उनकी मां फूलकुंवर भी पीछे-पीछे चली गई। फूलकुंवर को देखते ही शिवकुमार और उसकी पत्नी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर शिवकुमार ने फूलकुंवर पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया।
इसे देख आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे। इधर लहूलुहान महिला जमीन पर गिर गई। तब हमलावर वहां से भाग निकले। स्वजन ने डायल 112 के वाहन से घायल को रतनपुर अस्पताल पहुंचाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सिम्स रेफर कर दिया गया। सुखमनी की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
भीड़ का फायदा उठाकर दुर्गा पंडाल के पास की चेन स्नेचिंग
सिविल लाइन क्षेत्र के श्रीराम विहार आरबी अस्पताल के पास रहने वाली एन लक्ष्मी (65) गृहणी हैं। वे गुरुवार की रात करीब नौ बजे मां दुर्गा का दर्शन करने निकली थीं। उनके साथ बेटी ललिता और नातिन आकांक्षा भी थीं।
तीनों अलग-अलग दुर्गा पंडाल में दर्शन के बाद मध्यनगरी दुर्गा पंडाल के पास पहुंची थीं। पंडाल के पास भीड़ का फायदा उठाते हुए उनके गले से सोने की चेन और दो लाकेट पार कर दिया। भीड़ से निकलने के बाद उन्हें चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने स्वजन को इसकी जानकारी देकर कोतवाली थाने में शिकायत की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
तलवार और चाकू लेकर घूम रहे युवक गिरफ्तार
तिफरा चौक के पास चाकू और तलवार लेकर आने-जाने वालों को डराने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैे। आरोपित युवकों के कब्जे से दो चाकू और एक तलवार जब्त की गई है। आरोपित युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।सिरगिट्टी टीआइ विजय चौधरी ने बताया कि बुधवार की रात सूचना मिली कि कार सवार युवकों ने बीच चौक में गाड़ी खड़ी कर दी है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है।
युवक आने-जाने वालों को चाकू और तलवार दिखाकर धमका रहे हैं। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से समर बोरकर(22) निवासी यदुनंदन नगर, प्रतीक बजाज(22) मिनोचा कालोनी, विजय कुमार(26) खुदीराम बोस चौक तारबाहर, राहुल नायक(25) निवासी मस्जिद के पास तारबाहर को पकड़ लिया। युवकों के कब्जे से एक कार, तलवार और दो चाकू जब्त की गई है।