National
छत्तीसगढ़ के बाद ओड़िसा में उत्पात मचाने की फिराक में थे नक्सली, कोशिश नाकाम।
रायपुर हाईवे क्राइम टाईम।
छत्तीसगढ़ के दन्तेवाड़ा में हुए नक्सल वारदात की सुर्खियों ने अभी अपनी कालिख भी नहीं पोंछ पाई थी कि; पड़ोसी राज्य ओड़िसा से सोशल मीडिया के माध्यम से आई एक खबर ने प्रशासनिक अमला सहित सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया ! मगर जागरूक तंत्र (मीडिया व जनता) एवं व्यवस्था में मुस्तैद जवानों की सतर्कता ने नक्सलियों की एक बड़ी नापाक कोशिश को नाकामयाब कर दिया।
व्हाट्सएप्प समूह “मैं बस्तर” में कुशल चोपड़ा, मोबाईल नम्बर 9425597733 के द्वारा जारी/प्रेषित खबर के हवाले से
“ओड़िशा जिले के गजपति में नक्सलियों के द्वारा कलवर्ट के नीचे लगाया गया 50 किलो का 2 लैंडमाइंस बरामद किया है। जिसे पुलिस द्वारा ध्वस्त करने की खबर आ रही है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि नक्सलियों द्वारा बहुत बड़ी वारदात को अंजाम देने का षड्यंत्र रचा गया था, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा नाकामयाब कर दिया गया।”
अवगत हो कि ओड़िसा के गजपति जिला में दिनांक 11/03/2019 को लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है। किसी बड़ी साजिश के तहत नक्सलियों ने जिला के मोहना ब्लॉक अदबा थाना क्षेत्र की पनिगना कलभट (कलवर्ट) के नीचे बघुना डिविजनल कमेटी की ओर से 50 किलो की दो लैंडमाइन होने की जानकारी मिलने पर गजपति पुलिस को घटना स्थल की ओर रवाना कर; काम्बिंग ऑपरेशन बड़ा दी गई।