Chhattisgarh
आईईडी ब्लास्ट के साथ बस्तर में लोकतंत्र के महापर्व का पुनः आगाज।
- नारायणपुर
- हाईवे क्राइम टाईम
छत्तीसगढ़ में बस्तर से लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। चुनाव की घोषणा के साथ ही माओवादियों ने बैनर-पोस्टर-पर्ची के माध्यम से चुनाव बहिष्कार का आह्वान कर ही रहे थे, मगर बस्तर के लोग वहाँ के मतदाता अब जागरूक हो चुके हैं उन्हें उनके अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। इस बात से नक्सल भली-भांति अवगत हो चुके हैं लेकिन, अपनी दहशत कायम रखने वे अपनी नापाक मंसूबों को अंजाम देते रहते हैं। चुनाव के महज कुछ घंटों पहले ही वे एक बड़ी घटना को अंजाम दिए ही थे कि, मतदान को प्रभावित करने के लिए नक्सलियों ने अपनी नापाक हरकत को अंजाम देने आईडी ब्लास्ट किया है।
नक्सलियों ने मतदाताओं को मतदान से प्रभावित करने के लिए यह आईडी ब्लास्ट किया गया है। लेकिन मतदाता बेखौफ होकर सुबह से ही मतदान केंद्र पहुँच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है।
मिली जानकारी अनुसार, इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं होने की खबर है यह मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है और इस घटना की पुष्टि एसपी ने की है।
बता दें कि बीजपुर में मतदान से पहले 3 हथियार समेत 4 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बस्तर समेत देश के 91 सीटों पर मतदान शुरु हो चुके है। तो वही बचेली 132 नंबर मतदान केंद्र और नकुलनार की evm मशीन खराब हो चुकी है जहां अधिकारी मशीन को सुधारने में लगे हुए है जिसके कारण मतदान करने आए ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और मतदाता लाइन में खड़े हो कर अपनी पारी का इन्तजार कर रहे है लेकिन इस केंद्र में अब तक मतदान शुरु नहीं हुआ है। बता दें 273 मतदान केंद्रों में वोट होंगे।
*सूत्र कालापीला।