Crime
Odisha News: कटक में दिल दहलाने वाली वारदात, चौद्वार औद्योगिक इलाके में आदिवासी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
कटक के चौद्वार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक चौद्वार थाना इलाके में मौजूद लकड़ी के कारखाना में काम करती थी। जाजपुर जिला की यह आदिवासी नाबालिग वहां पर श्रमिक के तौर पर कुछ महीनों से कार्य कर रही थी।
कटक। कटक चौद्वार थाना अंतर्गत काजलकणा औद्योगिक इलाके में एक शर्मनाक घटना घटी है। वहां मौजूद एक लकड़ी के कारखाने में काम करने वाली एक आदिवासी नाबालिग के साथ वहां पर कार्य करने वाले अन्य तीन कर्मचारियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है।
चौद्वार थाने में पीड़िता की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है और इसे लेकर स्थानीय इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें कोर्ट चालान कर जेल भेज दिया गया है।