Crime
दुस्साहस: गोरखपुर में माफिया के गुर्गे उठा ले गए ट्रक, पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां माफिया के गुर्गों ने एक ट्रांसपोर्टर का ट्रक जबरन छीन लिया। पीड़ित ने मदद के लिए पुलिस को फोन किया और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना में माफिया का नाम फिर सामने आने पर सख्ती के दावे पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
- एक वर्ष पहले ऐसा ही मामला सामने आने पर पुलिस ने की थी कार्रवाई
- खोराबार पुलिस कर रही है जांच,सीओ ने शिकायतकर्ता को कार्यालय बुलाया
गोरखपुर। जेल से जमानत पर बाहर आए माफिया के गुर्गे खोराबार क्षेत्र से ट्रांसपोर्टर का ट्रक उठा ले गए। विरोध करने पर उसे धमकाया गया। बीमार पत्नी का पीजीआइ में उपचार चलने की जानकारी देने पर भी नहीं माने। मंडलायुक्त से शिकायत करने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ ने शिकायतकर्ता को बयान देने के लिए अपने कार्यालय बुलाया है।
रामजानकी नगर बशारतपुर निवासी अजय कुमार श्रीवास्तव ट्रांसपोर्टर हैं। उन्होंने एक प्राइवेट बैंक से फाइनेंस पर ट्रक लिया था। कोरोना काल में कुछ किश्त न जमा करने पर बैंक ने रिफाइनेंस कर दिया था। ज्यादा ब्याज देने से मना करने पर फाइनेंस कम्पनी ने गाड़ी उठाने की धमकी दी।