जबलपुर में रिकवरी एजेंट का हत्यारा गिरफ्तार, माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी पर चाकू से हमला
मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है। लोन की किश्त लेकर रवाना होते ही रास्ते में दोनों ने अभद्रता कर दी। आशीष ने विरोध किया, तो छोटू ने उसे पकड़ा और क्रिश ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। संजीवनी नगर और गोरखपुर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
HIGHLIGHTS
- कुगवां में रहने वाले अमन चौधरी की बाइक फाइनेंस की थी।
- किश्त जमा नहीं करने की बात पर कई बार बहस हो चुकी थी।
- बड़े पिता के बेटे उदय चौधरी के साथ हत्या का प्लान बनाया।
जबलपुर (Jabalpur Crime)। निजी फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट की हत्या करने वाले पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों को संजीवनी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं गोरखपुर के जोगी मोहल्ला इलाके में दो बदमाशों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया था। हमले से घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले गोरखपुर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
शाहीनाका निवासी राहुल लोधी रिकवरी एजेंट था
संजीवनी नगर पुलिस ने बताया कि शाहीनाका निवासी राहुल लोधी निजी फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट था। उसकी कम्पनी ने संजीवनी नगर के ग्राम कुगवां में रहने वाले अमन चौधरी की बाइक फाइनेंस की थी। उसकी किश्त जमा नहीं हो रही थी। इस बात पर राहुल और अमन में कई बार बहस भी हो गई। इससे अमन उससे रंजिश रखने लगा। उसने बड़े पिता रामचरण चौधरी के बेटे उदय चौधरी के साथ हत्या का प्लान बनाया।
पहले सब्बल फिर सिर पर पत्थर पटकर दिया
अगले दिन राहुल अमन के पास पहुंचा, तो अमन और उदय ने पहले तो उस पर सब्बल से वार किया और फिर उसके सिर पर पत्थर पटकरकर मौत के घाट उतार दिया। यह जानकारी रामचरण को लगी, तो उसने साक्ष्य छिपाने के मकसद से आरोपितों की मदद की। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त सब्बल, पत्थर समेत अन्य चीजें जब्त कर ली है।
माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर चाकू से हमला
गोरखपुर पुलिस ने बताया कि कटनी एनकेजे निवासी आशीष पाली (27) माइक्रो फाइनेंस कंपनी में फील्ड आफीसर के पद पर कार्यरत है। कंपनी ने जोगी मोहल्ला निवासी मालती कुरील और सोनू कुरील को लोन दिया था। इसी की किश्त के लिए आशीष वहां पहुंचा। वह लोन की किश्त लेकर वहां से रवाना हुआ ही था कि रास्ते में उसे छोटू पारस और क्रिश बेन ने रोका।
अभद्रता के विरोध पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए
दोनों ने अभद्रता कर आशीष ने विरोध किया, तो छोटू ने उसे पकड़ा और क्रिश ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। आशीष की मदद की आवाज सुनकर मालती और सोनू वहां पहुंचे तो आरोपित भाग निकले। खून से लथपथ आशीष को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे भर्ती कर लिया गया।