गरियाबंद। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बागी होकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की टिकिट पर बिंद्रानवागढ विधानसभा के प्रत्याशी रहे ओंकार शाह पुन: कांग्रेस में शामिल हो गये है। ओंकार शाह जी के साथ आनन्द पवार, नीलम चन्द्राकर, मनोजकांत साहु ने आज राज्यसभा सांसद श्रीमति छाया वर्मा व अभनपुर विधायक तथा महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी धनेन्द्र साहु के साथ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मुलाकात की तथा आसन्न संसदीय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की बात कही है।
विदित हो की इन चारों नेताओ ने विगत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लडा था, फलस्वरूप इन्हे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। बिंद्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र से दो बार कांग्रेसी विधायक रहे ओंकार शाह को 2013 में पार्टी द्वारा प्रत्याशी ना बनाया जाकर नये चेहरे जनक ध्रुव को टिकट दिया गया, 2013 के चुनाव में जनक ध्रुव को हार का सामना करना पडा, जिसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने ओंकार शाह को मौका नही दिया, जिससे नाराज ओंकार शाह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर पर चुनाव लडा और लगभग 19 हजार मत प्राप्त किए माना जा रहा है की ओंकार शाह को मौका नही दिये जाने के कारण बिंन्द्रानवागढ की सीट इस बार भी कांग्रेस के हाथ से चली गयी।
वर्तमान लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी धनेन्द्र साहु की पहल पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने इन्हे अपने निवास पर बुलाकर आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने की अपील इन चारो नेताओ से की। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के आव्हान पर ओंकार शाह, नीलम चंन्द्राकर, आनंद पवार व मनोजकांत साहु ने अपने अपने समर्थको के साथ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू को अधिकाधिक मतों से विजय दिलाने का संकल्प लिया है।