बुरहानपुर में महाराष्ट्र से चोरी की गई बाइक से कर रहा था अवैध पिस्टलों की सप्लाई
अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी के लिए कुख्यात जिले के पाचोरी गांव पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने विशेष नजर रखने के निर्देश दे रखे हैं। इसके चलते मुखबिर तंत्र को सक्रिय रखा गया है। सोमवार को खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर से ही इस संबंध में सूचना मिली थी।
HIGHLIGHTS
- खकनार थाना पुलिस ने पाचोरी में बनी दो पिस्टलों के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
- बाइक और पिस्टल देने वाले पाचोरी के दो सिकलीगरों को भी बनाया आरोपित, फरार
- उसके खिलाफ अवैध हथियारों के निर्माण, हत्या, लूट, डकैती आदि के नौ अपराध दर्ज हैं।
बुरहानपुर। खकनार थाना पुलिस ने सोमवार देर शाम खकनार खुर्द गांव के पास से अवैध पिस्टलों की सप्लाई करने जा रहे तस्कर गोरेलाल भिलाला निवासी गिनिया फाल्या पांगरी को गिरफ्तार किया है। आरोपित महाराष्ट्र के लातूर जिले के अहमदपुर से चोरी की गई बाइक से पाचोरी में बनी दो देसी पिस्टलें बेचने जा रहा था। पुलिस ने पिस्टल और बाइक जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
गोरेलाल ने पूछताछ में पिस्टल और बाइक पाचोरी के सिकलीगर रिछपाल और उसके पुत्र वीरेंद्र से लेना बताया था। पुलिस ने दोनों सिकलीगरों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
फरार हुए सिकलीगर रिछपाल खकनार थाने का निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ अवैध हथियारों के निर्माण, हत्या, लूट, डकैती आदि के नौ अपराध दर्ज हैं। उसके पुत्र वीरेंद्र को 22 अप्रैल 2024 को दस अवैध पिस्टलों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
एएसआई अमित हनोतिया, तारक अली, प्रधान आरक्षक शादाब अली, आरक्षक गोलू खान, चालक संदीप के साथ मातानदी के पास खकनार खुर्द पहुंचे थे। वहां बाइक लेकर खड़े संदिग्ध युवक को घेर कर जब उसकी तलाशी ली गई तो हथियार बरामद हो गए।