ग्वालियर में बीमारी से परेशान व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारी
ग्वालियर में बीमारी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली। बीमारी के कारण उसके शरीर में दर्द रहता था, इलाज के बाद भी आराम नहीं मिल रहा था।
HIGHLIGHTS
- शख्स ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
- कुछ समय से बीमारी से पीड़ित था व्यक्ति
- इलाज के बाद दी नहीं हो रहा था आराम
ग्वालियर: पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के रेशमपुरा में रहने वाले एक अधेड़ ने बीमारी से परेशान होकर खुद को अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मार ली। गोली चलने की आवाज आते ही परिजन दौड़कर उसके कमरे में पहुंचे, खून में लथपथ अधेड़ के शव को देखकर परिजनों घबरा गए। घटना का पता चलते ही तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस के मौके पर पहुंचकर जांच की और मर्ग कायम कर लिया।
हृदय रोग से पीड़ित
पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के रेशमपुरा निवासी 49 वर्षीय अनूप सेलावत पुत्र हरिविलास सेलावत एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे और बीते कुछ समय से हृदय रोग से पीड़ित थे। बीते रोज वह अपने कमरे में अकेले बैठे थे, तभी अचानक उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई। परिजन भागकर कमरे में पहुंचे तो कमरे में उनका शव और उनकी लाइसेंसी राइफल पड़ी मिली।
उपचार लेने के बाद भी नहीं था आराम
उन्होंने अपनी बंदूक से खुद को गोली मार ली जो उनके पेट में लगी, जिससे पेट से खून की धार निकलने लगी। परिजनों ने उनकी नब्ज टटोलकर देखा तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। इस मामले में बताया जा रहा है कि अनूप को उनकी बीमारी के कारण कुछ समय से शरीर में दर्द रहता था। उपचार लेने के बाद भी आराम नहीं मिला था।