Crime
कटनी के जुहला गांव में युवक ने पत्नी को मार डाला, हत्या कर मौके से फरार
मध्य प्रदेश के कटनी में जीवनभर साथ देने वाली संगनी का ही जीवन समाप्त कर दिया। क्रोध ने एक और घर उजाड़ दिया। दो पल के तनाव में वैवाहिक जीवन विफल कर दिया। पुलिस आरोपित पति को तलाश रही है।
कटनी (Katni Crime)। कटनी के एनकेजे थाना क्षेत्र के जुहला गांव के आदिवासी मोहल्ले में पति ने पत्नी की हत्या की। हत्या कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांचकर रही है।