Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Crime

स्‍वयं को पुलिसकर्मी बताया… तीन इंजीनियरों को लूटने के बाद किया चाकू से हमला, जबलपुर रेफर

घटना मध्‍य प्रदेश के दमाेह की है, जहां बाइक सवारों ने कहा कि हम पुलिस वाले हैं हमें पता चला है कि तुम लोग गांजा बेचने का काम करते हो इसलिए तुम्हारी तलाशी लेनी है लेकिन इंजीनियरों ने कहा कि हम लोग मेडिकल कालेज में काम करते हैं, लेकिन आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए जबरदस्ती उनकी पाकेट निकाल कर उसमें रखे हुए 20 हजार रुपये निकाल लिए।

HIGHLIGHTS

  1. एक ओर फ्लेग मार्च दूसरी ओर चाकू बाजी हुई।
  2. जबलपुर मारुताल बाईपास के पास रोक लिया।
  3. घायल होने के बाद भी पकड़ा एक आरोपित को।

दमोह (Damoh Crime)। जहां एक ओर पुलिस त्योहारों के मद्देनजर आम नागरिकों को सुरक्षा के लिए फ्लैग मार्च निकाला।यह इस बात की पुष्टि कर रही थी कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है तो वहीं दूसरी ओर इंजीनियर डे पर ही मेडिकल कालेज के तीन इंजीनियर पर स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर चाकू से हमला करते हुए 20 हजार की लूट कर ली। इस घटना में तीनों इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जबलपुर रेफर किया गया है।

तीनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया

इंजीनियर डे पर देहात थाना अंतर्गत जबलपुर नाका चौकी के बरपटी की पहाड़ी पर बना रहे मेडिकल कालेज से लौट रहे तीन साइड इंजीनियर से तीन अज्ञात बाइक सवारों ने रोककर जहां 20 हजार की लूट की वहीं विरोध करने पर तीनों अज्ञात आरोपितों ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताते हुए तीनों इंजीनियर पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इन तीनों घायलों को तत्काल ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से जबलपुर रेफर किया गया है।

जबलपुर मारुताल बाईपास के पास रोक लिया

रविवार की रात्रि मेडिकल कालेज से लौट रहे साइट इंजीनियर दयाराम कुशवाहा, मनसुख एवं किशन राठौड़ को जबलपुर मारुताल बाईपास के पास तीन अज्ञात बाइक सवारों ने रोक लिया। कहा कि तुम लोग गांजा बेचने का काम करते हो इसलिए तुम्हारी तलाशी लेनी है लेकिन इंजीनियर ने कहा कि हम लोग मेडिकल कालेज में काम करते है लेकिन आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए जबरदस्ती उनकी पाकेट निकाल कर उसमें रखे हुए 20 हजार निकाल लिए।

आरोपितों ने पेट और सीने में चाकू से हमला कर दिया

आरोपित रुपये छीन कर जाने लगे तो तीनों इंजीनियर ने दौड़कर उन्हें रोक लिया। इसके बाद आरोपितों ने तीनों के पेट और सीने में चाकू से हमला कर दिया और बाइक लेकर फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी लगते ही मेडिकल कालेज में काम कर रहे अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद तीनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें जबलपुर रेफर किया गया।

घायल होने के बाद भी पकड़ा एक आरोपित को

इन तीनों इंजीनियर को चाकू लगने के बाद भी जब वह गंभीर रूप से घायल हो गए और तीनों आरोपित भागने लगे तो इन्होंने बाइक पर बैठे सबसे पीछे के तीसरे आरोपित को पकड़ लिया और अन्य दो आरोपित भागने में सफल हो गए। इस पकड़े गए आरोपित को पुलिस को सोपा गया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

थाना प्रभारियों का अंकुश क्यों नहीं

देहात थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं का क्रम कोतवाली के साथ-साथ घटने का नाम नहीं ले रहा है। अब देहात थाना क्षेत्र में भी आए दिन चोरी और चाकू बाजी की घटनाएं घटित हो रही हैंं, लेकिन थाना प्रभारियों का इन घटनाओं पर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं है। इतनी घटना घटने के बाद भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का इन अधिकारियों की लापरवाहियों की ओर ध्यान न जाना अपने आपमें संदेह को जन्म देता है।

लगातार घटित हो रही चाकू बाजी की घटनाएं

शहर एवं देहात थाना क्षेत्र में आए दिन चाकू बाजी की घटनाएं घटित हो रही है और इन चाकू बाजी की घटनाओं में अनेक लोग काल के गाल में भी समा गए है, लेकिन कोतवाली और दमोह देहात थाना प्रभारी इन घटनाओं पर मामला दर्ज कर आरोपितों को पकड़ तो लेते है, लेकिन अपराधियों के हौसले इस प्रकार से लगातार ही क्यों बुलंद होते जा रहे है। इस बात पर भी इन थाना प्रभारी का अंकुश ना होना उनकी लापरवाही को प्रमाणित करता है।

एक और फ्लेग मार्च दूसरी ओर चाकू बाजी की घटना

जहां त्योहारों के मद्दे नजर पुलिस अधीक्षक के मार्ग निर्देशन में जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों थाना प्रभारी के साथ सैकड़ो की तादाद में पुलिस बल की उपस्थिति में शहर के प्रमुख मार्गो से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और आम नागरिकों को इस बात के लिए ताकीद दी कि इन त्योहारों में किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं होगी। यदि घटना घटित होगी तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी, इसी बीच जब शहर में यह क्रम चल रहा था कि इस दौरान देहात थाना के बाईपास पर इंजीनियरों के साथ यह घटना घटित होना अपने आप में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page