लव मैरिज के एक महीने बाद ही सुसर और नाबालिग साले ने कर दी दामाद की हत्या
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दिल दहलाने वाली घटना हुई। अगस्त में साथ जीने-मरने की कसम खाने वाली युवती के हाथों की मेहंदी एक माह भी नहीं रच सकी। अपने ही बन गए खुशियों के दुश्मन। शादी के बाद दोनों घर से चले गए थे। पिता-पुत्र दामाद के घर पहुंचे और मन की भड़ास निकाली।
HIGHLIGHTS
- दरवाजा खटखटाकर युवक को बाहर बुलाया।
- गाली-गलौंच कर चाकू से ताबड़तोड़ हमला।
- नाबालिग साले की पुलिस तलाश कर रही है।
छिंदवाड़ा (Chhindwara Crime)। छिंदवाड़ा के बढ़िया लाइन चांदामेटा में लव मैरिज करने की एक युवक को खौफनाक सजा मिली। लड़की के पिता ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर दामाद को मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि रविवार की देर रात पिता-पुत्र दामाद के घर पहुंचे।
नाबालिग पुत्र की पुलिस तलाश कर रही
दरवाजा खटखटाकर युवक को बाहर बुलाया। इसके बाद गाली-गलौच करते हुए चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दामाद की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग पुत्र की पुलिस तलाश कर रही है।
पिछले महीने की थी शादी
युवक का नाम योगेश मालवीय (26वर्ष) बताया जा रहा है। योगेश ने आरोपित की बेटी से अगस्त 2024 में लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों घर से चले गए थे। परिवार की मर्जी के खिलाफ बेटी के लव-मैरिज से पिता नाराज था।
बढ़िया लाइन चांदामेटा पहुंचकर दिया अंजाम
रविवार रात 9:30 बजे लड़की का पिता और भाई बढ़िया लाइन चांदामेटा पहुंचा। दोनों ने दरवाजा खटखटाकर योगेश को बाहर बुलाया और उसके बाहर आते ही उसके ससुर और साले चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया।
पत्नी ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया
अपनी आंखों के सामने खौफनाक मंजर देख योगेश की पत्नी ने शोर मचाया, तो उसके पड़ोसी बाहर आए। पड़ोसियों ने आरोपित ससुर को पकड़ लिया, जबकि नाबालिग साला मौके से भाग गया। पड़ोसियों ने तत्काल डायल-100 को सूचना दी।
परासिया के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
घायल को परासिया के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नाबालिग आरोपित साले की तलाश की जा रही है।