Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Crime

हमेशा सत्ता के करीबी रहा होटल और केबल कारोबारी होरा, यौन शोषण, जमीन विवाद सहित लगे ये भी आरोप

गुरुचरण शराब घोटाले में जेल में बंद आईएएस अनिज टुटेजा का बेहद करीबी रहा है। होटल में बैठकर दोनों की एक साथ मीटिंग भी होती थी। ईओडब्ल्यू ने अनिल टुटेजा को गिरफ्तार का जेल भेज दिया। इसके बाद तीन से चार बार होरा को बुलाकर उससे पूछताछ की गई।

HIGHLIGHTS

  1. भाई गुरमुख सिंह होरा कांग्रेस के रहे विधायक।
  2. ऑडियो वायरल होने के बाद विवादों में घिरे होरा।
  3. कांग्रेस सरकार में कारोबारी होरा की बोलती थी तूती।

 रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में सरकार किसी की भी रही हो, केबल व होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा हमेशा सत्ता के करीब रहे। भाई गुरमुख सिंह होरा के कांग्रेस से विधायक बनने के बाद से उनका नाम चर्चा में आया, जो कि जोगी के शासन काल में भी सत्ता के करीब ही रहा। चूंकि केबल से लेकर ट्रांसपोर्ट सहित अन्य कई कारोबारों के मालिक होने की वजह से प्रदेश में सरकार बदलने के बाद भी इनका जलवा बरकरार रहा।

वहीं, भाजपा की सरकार जाने के बाद भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में तो इनकी तूती बोलती थी। कई आईएएस से सीधे संपर्क में रहा है। जिनकी धौंस दिखाकर जमीन से लेकर कई काम किए हैं। लेकिन कांग्रेस सरकार कार्यकाल के अंतिम समय में उनका ऑडियो प्रसारित हुआ, जिसके बाद से इनकी मुश्किलें बढ़ती चली गईं।

ईओडब्ल्यू ने शराब घोटले में की पूछताछ

गुरुचरण शराब घोटाले में जेल में बंद आईएएस अनिज टुटेजा का बेहद करीबी रहा है। होटल में बैठकर दोनों की एक साथ मीटिंग भी होती थी। ईओडब्ल्यू ने अनिल टुटेजा को गिरफ्तार का जेल भेज दिया। इसके बाद तीन से चार बार होरा को बुलाकर उससे पूछताछ की गई।

आयकर का पड़ चुका है छापा

होरा के देवेंद्र नगर स्थित आवास, होटल सहित ऑफिस में आयकर विभाग ने दो बार कार्रवाई की है। आय से अधिक संपत्ति पर कार्रवाई हुई थी। होरा के घर से दस्तावेज भी जब्त किए गए थे।

दो वर्ष पहले विवादित ऑडियो के बाद हटे ओलिंपिक पद से

दो वर्ष पहले गुरुचरण सिंह होरा का विवादित ऑडियो सामने आया था। इसके बाद छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के महासचिव पद से इस्तीफा देना पड़ा था। ऑडियो प्रदेश के केबल टीवी कारोबार पर एकाधिकार को लेकर था। उसमें कई मौकों पर बातचीत की रिकार्डिंग थी। इसमें कथित रूप से होरा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इस्तेमाल दबाव बनाने के लिए करते दिख रहे थे।

इसमें दावा किया गया है, अफसर उनको पल-पल की रिपोर्ट देते हैं, एसएसपी-कलेक्टर से कौन, क्या बात कर रहा है, यह सब जानकारी उनके पास पहुंचती है। वे नेताओं के भरोसे नहीं अफसरों के भरोसे यह सब कर रहे हैं। वही, यह भी कहा था कि विधानसभा में बैठकर 11 केबल कारोबारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। रायपुर के सभी कांग्रेसी विधायक उसके विरोध में थे, यह भी दावा है कि वे भाजपा के आदमी हैं। मोहन भागवत से उनका सीधा संपर्क है, और यह बात मुख्यमंत्री भी अच्छी तरह जानते हैं।

यौन शोषण का लगा आरोप

होरा पर यौन शोषण का आरोप लगा था। दुर्ग की महिला ने होरा पर छेड़छाड़ और प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इसके बाद थाने में होरा के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।

जमीन विवाद में आया नाम

कमल विहार में करोड़ों की जमीन हड़पने का भी आरोप होरा पर लगा है। आरोप है कि होरा द्वारा राजनीतिक रसूख के चलते कई जगहों पर जमीन पर कब्जे किए हैं। कई मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में भी एक जमीन को हड़पने का आरोप है।

फायदे के लिए बनवाई टेनिस अकादमी

होरा टेनिस संघ का महासचिव है। कांग्रेस सरकार में लाभांड़ी में अपने फायदे के लिए बिना टेंडर के ही सरकार से फंड निकलवा लिया। 17 करोड़ में टेनिस अकादमी बनवाई गई।

इंजीनियर थे तब भी विवादों में

गुरुचरण सिंह होरा रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) में सब इंजीनियर के पद पर थे। कुछ वर्ष की नौकरी के बाद वीआरएस ले लिए था। नौकरी के दौरान आरोप लगा था कि होरा द्वारा देवेंद्र नगर क्षेत्र में कई अधिकारियों के साथ मिलकर कई एकड़ जमीन को अपने रिश्तेदारों के नाम पर दी थी।

2007 में होटल से हुई शुरुआत

होरा का होटल का कारोबार है। स्टेशन के पास सबसे पुराना होटल उसका ही है। दो होटल स्टेशन रोड, एक पंडरी और एक वीआइपी रोड में है। 2007-08 में वह केबल के कारोबार में उतरा। उसका खुद का न्यू चैनल भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page