Chhattisgarh
ग्राम सोंहपुर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

गुरुर (बालोद) : ग्राम सोंहपुर में चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर एक भव्य एकदिवसीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गांव के वरिष्ठ साहित्यकार पंचराम हिरवानी और भरत बुलंदी के नेतृत्व में, समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से साहू सदन के प्रांगण में रात्रि 8 बजे से शुरू हुआ। इस कवि सम्मेलन में दूर-दूर से आए कवियों और साहित्य प्रेमियों ने अपनी काव्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख साहित्यकारों में डॉ. अशोक आकाश (कोहंगाटोला), राजकुमार चौधरी (टेड़ेसरा, राजनांदगांव), भोपाल मनी साहू (ढाबा, मगरलोड), प्रहलाद पटेल (धमतरी) और वीरेंद्र अजनबी (संबलपुर, लोहारा) जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल थे। इन कवियों ने अपनी रचनाओं और काव्यगोष्ठियों के माध्यम से श्रोताओं का मन मोह लिया। गांव के गणमान्य नागरिकों और साहित्य प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

इस आयोजन की सफलता में ग्राम सोंहपुर के सभी निवासियों का विशेष योगदान रहा। उनकी एकजुटता और सहयोग से यह कवि सम्मेलन न केवल साहित्यिक दृष्टि से यादगार बना, बल्कि सामुदायिक एकता का भी शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।