Crime
Bhopal News: मंगेतर की सड़क हादसे में मौत के बाद युवती ने फांसी लगाकर दी जान
मूलत: रायसेन की रहने वाली युवती भोपाल में रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। रविवार को बाड़ी में एक सड़क हादसे में उसके मंगेतर का निधन हो गया। यह खबर सुनकर उसे गहरा सदमा लगा और वह डिप्रेशन में आ गई। उसकी हालत के बारे में जानकर माता-पिता उसके पास आ गए और उसे काफी समझाया। रात में जब सभी सो गए तो युवती ने फांसी लगा ली।
HIGHLIGHTS
- रजत विहार कॉलोनी में हुई घटना।
- पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट।
- माता-पिता के मुताबिक डिप्रेशन में थी बेटी।
भोपाल Bhopal Crime News: बागसेवनिया क्षेत्र में स्थित रजत विहार कॉलोनी में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने रविवार रात में फांसी लगाकर जान दे दी। उसे सुबह स्वजनों ने फांसी पर लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि युवती के मंगेतर की रविवार को एक हादसे में रायसेन में मौत हो गई थी। उसके बाद वह बेहद तनाव में थी। इसी कारण से उसने यह कदम उठाया होगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बागसेवनिया थाना पुलिस के मुताबिक राशिका पटेल (24 वर्ष) मूलत: रायसेन की रहने वाली थी। उसके पिता खेती-किसानी करते हैं। राशिका भोपाल में एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। रविवार रात उसके मंगेतर की बाड़ी में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
मंगेतर की मौत की सूचना मिलने के बाद वह डिप्रेशन में थी। उसकी सहेलियों ने राशिका के मां और पिता को इसके बारे में बताया था। बेटी के दुखी और अवसाद में होने की बात सुनकर उसके मां और पिता रविवार रात में ही भोपाल आ गए थे। रात में वह बेटी के पास बैठकर उसे काफी देर तक समझाते रहे, लेकिन बेटी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
सोमवार सुबह उसके मां और पिता सोकर उठे तो बेटी राशिका को फांसी के फंदे पर लटका देखा। पुलिस को मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। स्वजनों का कहना है कि उसने मंगेतर की हादसे में मौत के बाद डिप्रेशन में यह कदम उठाया है।