अस्पताल के निर्माण कार्य को लेकर डाक्टर का पड़ोसी से विवाद, स्टाफ के साथ मिलकर फावड़े से कर दी पिटाई
अकरम खान शाहजहांनाबाद में गुडविल अस्पताल का संचालन करते हैं। उनके अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से निर्माण कार्य किया जा रहा है। अस्पताल के छज्जे को लेकर पड़ोसी सैयद उमर अली ने आपत्ति जताई थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गई।
HIGHLIGHTS
- शाहजहांनाबाद स्थित गुडविल अस्पताल का मामला।
- मारपीट में दोनों पक्षों के कुल पांच लोग घायल हो गए।
- एक्स-रे रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई करेगी पुलिस।
भोपाल Bhopal Crime News: शाहजहांनाबाद में एक निजी अस्पताल के निर्माण कार्य को लेकर अस्पताल के संचालक डाक्टर अकरम खान का पड़ोसी से विवाद हो गया। मामूली सी बात पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
पहले डाक्टर ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर पड़ोसियों की फावड़े से पिटाई कर दी। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पलटवार किया, जिसमें दोनों पक्षों के कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध शाहजहांनाबाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। अब एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
पुलिस के अनुसार, 50 वर्षीय अकरम खान शाहजहांनाबाद में गुडविल अस्पताल का संचालन करते हैं। उनके अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से निर्माण कार्य किया जा रहा है। अस्पताल के छज्जे को लेकर पड़ोसी सैयद उमर अली ने आपत्ति जताई थी। उसका कहना था कि छत को निर्धारित सीमा से आगे बढ़ा दिया गया है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
बीते तीन सितंबर को इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था। धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया और गुस्साए डाक्टर अकरम ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर पड़ोसी पर फावड़े से हमला कर दिया, वहीं जब पड़ोस की महिलाएं बीच-बचाव करने आईं तो उनकी भी पिटाई कर दी। पलटवार करते हुए दूसरे पक्ष ने भी डाक्टर व उनके स्टाफ पर हमला कर दिया। मारपीट में दोनों पक्षों के कुल पांच लोग घायल हो गए।