रीवा में रिश्तों की हत्या, पति ने पत्नी को, पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट
मध्य प्रदेश के रीवा में एसपी विवेक सिंह ने कहा कि आरोपित को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। युवक पत्नी को मारने के बाद खुद थाने पहुंचकर पत्नी की हत्या करने की बात पुलिस को बताई।
HIGHLIGHTS
- नशेड़ी बेटे ने बहस कर किया हमला।
- 24 घंटे के अंदर हत्या के मामले दर्ज।
- युवक बोला- पत्नी आने को तैयार नहीं थी।
रीवा(Rewa Crime)। रीवा में दो घटनाओं में जहां पति ने पत्नी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया है वही एक कलयुग की बेटे ने अपने पिता को लाठी से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
आरोपितों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा दर्ज कर पीएम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। दोनों ही मामलों की जानकारी देते हुए एसपी विवेक सिंह ने कहा कि दोनों घटनाएं अलग अलग थाना क्षेत्र की हैं। जिसमें आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट
गुढ़ में एक बेटे ने अपने ही पिता की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ने पहले अपने पिता को लाठी से पीटा और फिर पत्थर से कुचल दिया। आरोपी ने बहन के ऊपर भी जानलेवा हमला करने की कोशिश की। जिसे वहां मौजूद ग्रामीणों ने बचाया। घटना गुढ़ थाना क्षेत्र के कुआरी गांव की है। जहां कलयुगी बेटे ने छोटी सी बात पर अपने पिता को मरते दम तक मारा और मौत के घाट उतार दिया।
नशेड़ी बेटे ने विवाद के बाद बहस कर किया हमला
पुलिस के मुताबिक आरोपी अनिल साकेत नशे का आदी है। जिसका पिता रामाश्रय साकेत से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पहले दोनों के बीच बहस हुई। जिसके बाद अनिल साकेत ने पिता पर हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में रामाश्रय साकेत को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कुछ ही घंटे बाद उसकी मौत हो गई। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। थाने में हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया है। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
पति ने पत्नी का दबाया गला
सेमरिया के जुगनहाई में युवक ने पत्नी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पति ने घटना को अंजाम देने के बाद खुद थाने पहुंचकर पत्नी की हत्या करने की बात पुलिस को बताई थी।
युवक बोला- पत्नी करने को तैयार नहीं थी
पुलिस ने बताया कि भुरा आदिवासी उम्र 39 वर्ष अपनी पत्नी सुनीता आदिवासी उम्र 38 वर्ष का गला दबाकर हत्या कर दी है। पूछताछ में भूरा आदिवासी ने बताया कि उसकी पत्नी 4 महीने से मायके में रह रही थी। 15 दिन पहले वह अपने ससुराल पहुंचा हुआ पत्नी को ससुराल चलने के लिए कह रहा था लेकिन पत्नी तैयार नहीं थी।