वीडियो एडिट कर बदनाम करने की साजिश विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कैंट थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया। विभाग मंत्री पंकज श्रीवत्री, रमेश यादव, प्रदीप महावीर, जिला मंत्री संजय कोरी आदि ने पुलिस को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि संगठन के स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कुछ विद्यर्मियों द्वारा संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को वीडियो एडिट करके बदनाम करने की साजिश की जा रही है। यह भी चेतावनी दी कि यदि पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं पर बिना जांच कार्रवाई की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
HighLights
- उज्जैन में शर्मसार कर देने वाली घटना
- कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- उज्जैन कलंकित
- फल का ठेला लगाने वाले ने किया रेप
उज्जैन। कोयला फाटक क्षेत्र में एक फुटपाथ पर एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का कहना है कि उसे शराब पिलाकर ज्यादती की गई।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि मेघनगर झाबुआ में रहने वाली 45 वर्षीय महिला उज्जैन में रहकर पन्नी आदि बीनकर गुजारा करती है। क्षेत्र में फल का ठेला लगाने वाले लोकेश पुत्र ओंकारलाल निवासी राजीव नगर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया।
किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने इसी वीडियो के आधार पर और महिला द्वारा शिकायत किए जाने पर लोकेश की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
शराब पिलाई, फिर ज्यादती की
पुलिस को दिए गए बयान में महिला ने बताया कि लोकेश ने उसे पहले शराब पिलाई फिर दुष्कर्म किया। इसके बाद धमकी दी और भाग गया। घटना बुधवार की बताई जा रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने जांच टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जांच के दौरान पुलिस ने बुधवार को इसी मामले में छेड़छाड़ की धाराओं में कायमी की थी। पड़ताल पूरी होने के बाद दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाई और आरोपित को पकड़ा।
घटना को लेकर कांग्रेस हुई हमलावर
इस पूरे मामले पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने फेसबुक पर लिखा कि एक बार फिर धर्मनगरी उज्जैन कलंकित हुई है। यदि मुख्यमंत्री के गृहनगर में यह हाल हैं तो बाकी प्रदेश के हालात को समझा जा सकता है। प्रदेश के एक-एक मंत्री से कांग्रेस सवाल कर रही है। शर्म से डूब मरना चाहिए। मंत्रियों को कुर्सी छोड़ देना चाहिए।