Crime
भोपाल में एमबीबीएस की छात्रा से फेसबुक फ्रेंड ने किया दुष्कर्म, तीन साल से कर रहा था ज्यादती
वर्ष 2021 की शुरुआत में पीड़िता की फेसबुक के माध्यम से आरोपित युवक से पहचान हुई थी। दोस्ती बढ़ने पर एक दिन युवक ने उसे मिलने के बहाने होटल में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। छात्रा उस वक्त नाबालिग थी। बाद में भी आरोपित उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
HIGHLIGHTS
- घटना के वक्त पीड़ित छात्रा नाबालिग थी।
- पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
- आरोपित युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
भोपाल, Bhopal Crime News। शहर के शाहपुरा थाना इलाके में एमबीबीएस की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा की तीन साल पहले फेसबुक के माध्यम से युवक से दोस्ती हुई थी। बात करने के बहाने से होटल में बुलवाकर युवक ने उससे दुष्कर्म कर दिया था। उस समय छात्रा नाबालिग थी। इस वजह से पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म के अलावा, पोक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यह है मामला
शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती एमबीबीएस की छात्रा है। वर्ष 2021 की शुरुआत में फेसबुक के जरिए उसका परिचय तेजस्वी राय नामक युवक से हुआ था। धीरे-धीरे उनके बीच दोस्ती बढ़ी और फोन पर भी बातचीत होने लगी। एक दिन तेजस्वी ने उसे मिलने और बात करने के बहाने एक होटल में बुलाया था। वहां उसने डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया था।
बाद में भी वह बदनाम करने की धमकी देकर छात्रा के साथ ज्यादती करता रहा। उसकी हरकतों से परेशान होकर आखिरकार छात्रा ने हाल ही में घटना के बारे में अपनी मां को बताया। इसके बाद वह मां के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।