महिला ने शराब पी थी, खाना नहीं बनाने पर हुआ झगड़ा; तीनों बच्चों ने बताया मां की हत्या का काला सच
मध्य प्रदेश में अनूपपुर के जैतहरी में ग्राम चोलना में महिला का शव खराब हालत में झाड़ियां के अंदर मिला था। महिला के बच्चों की गवाही के बाद इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए महिला के पति को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। कड़ी पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
HIGHLIGHTS
- आरोपित पति बोला- दो दिनों से घर में खाना नहीं बना रही थी।
- लाठी से पीटा था, सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौत हुई थी।
- डर के कारण लाश को घर के नजदीक बाड़ी में छिपा दिया था।
अनूपपुर (Anuppur Crime)। अनूपपुर में जैतहरी के चोलना में शुक्रवार सुबह बाड़ी के पास मिला महिला शव झाड़ियां में मिला था। हत्या के आरोपित पति ने पुलिस को बताया कि वारदात के एक दिन पूर्व दिन में ही पत्नी शराब पी ली थी और 2 दिन से घर में खाना नहीं बना रही थी इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था तब उसने लाठी से मारपीट कर दी थी सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौत हो गई थी तब वह डर के कारण लाश को घर के नजदीक बड़ी में छिपा दिया था। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस वारदात का खुलासा किया गया।
बाड़ी में एक महिला की सड़ी गली लाश पड़ी थी
थाना जैतहरी पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाड़ी में एक महिला की सड़ी गली लाश पड़ी थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर अज्ञात लाश के सबंध में जानकारी एकत्र की। पता चला कि पति शुक्रवार सुबह ही अपने घर पर ताला लगाकर अपने बच्चों को साथ लेकर अनूपपुर तरफ निकला है।
शराब पीकर अक्सर झगड़ता था
महिला का शव पुराना होने से शव में सड़न की वजह से कीड़े पड़ चुके थे। महिला के घर का पुलिस ने निरीक्षण किया तो घर के अन्दर खून मिला जिससे स्पष्ट हुआ कि घर में ही वारदात हुई थी। इसके बाद गावं में विजय बैगा के सबंध में जानकारी करते पता चला कि आरोपित शराब पीकर अक्सर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर मारपीट करता था तथा 20 अगस्त को भी पत्नी के साथ झगड़ा विवाद किया था।
मौत सिर में आई चोटों के कारण हुई
पति व बच्चों की तलाश कर रही पुलिस को बच्चों ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में पिता ने मां के साथ लाठी से मारपीट की थी। वहीं शव का पीएम कराया गया जिसमें मौत सिर में आई चोटों के कारण होना बताया गया।
आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार किया
मामले में आरोपित चोलना के विरुद्ध घटना के सबंध में पर्याप्त साक्ष्य होने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपित की सरगर्मी से तलाश की गई मिलने पर पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार किया।