‘मम्मी-पापा, मुझे माफ कर देना…’, सगाई टूटी तो 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या
उज्जैन के केशव नगर में 12वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने सगाई टूटने के बाद तीन लोगों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात लिखी। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा ने आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की है।
HIGHLIGHTS
- सुसाइड नोट में तीन लोगों के नाम का जिक्र।
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
- छात्रा की मांग, 3 आरोपियों को सजा दिलाना।
उज्जैन। केशव नगर में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह उसके पिता ने दूसरी मंजिल स्थित कमरे में उसे फंदे पर लटके देखा। कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने सगाई टूटने के बाद से तीन लोगों द्वारा परेशान करने की बातें लिखी है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि गुलनाज पुत्री नासिर शाह उम्र 18 वर्ष निवासी केशव नगर नीलगंगा 12वीं कक्षा की छात्रा थी। सोमवार सुबह उसके पिता नासिर घर की दूसरी मंजिल पर स्थित पुत्री के कमरे में पहुंचे थे। जहां उन्होंने उसे फंदे पर लटके देखा था। शोर मचाकर उन्होंने स्वजन को बुलाया। मामले की जानकारी नीलगंगा पुलिस को दी गई।
पुलिस को मिला 3 पेज का सुसाइड नोट
पुलिस को उसके कमरे से तीन पेज का एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना। मैं अब और आप लोगों की बेज्जती नहीं सहन कर सकती। मैने जो कुछ किया, उसकी वजह से मैं शार्मिंदा हूं। सुसाइड नोट में अपने मौत की वजह उसने चार लोगों समीर पुत्र सलीम शाह निवासी देवास, बड़ी अम्मी परवीन और उसकी बड़ी बेटी अमरीन व सलीम शाह का नाम लिखा है। समीर से उसकी सगाई हुई थी, हालांकि वह टूट गई थी। यह तीनों उसके बारे में अफवाह फैलाकर उसे प्रताडि़त कर रहे थे। इसी से परेशान होकर वह टेंशन में रह रही थी।
तीनों को जरूर दिलाना सजा
सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि इन तीनों को सजा जरूर दिलवाना। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त किया है। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे है, उन पर कार्रवाई की जाएगी।