देवास में बदमाशों के हौसले बुलंद, किसान के टीन शेड का ताला तोड़कर 25 क्विंटल सोयाबीन चुराया
चोरों ने एक दुकान में रखे 25 क्विंटल सोयाबीन पर हाथ साफ कर दिया। किसान ने घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार वारदात कुछ दिन पुरानी है।
HIGHLIGHTS
- मध्यप्रदेश में एक एकड़ में महज 6 क्विंटल सोयाबीन ही होता है
- चोरों ने करीब 25 क्विंटल सोयाबीन पर हाथ साफ कर दिया
- किसान जब बुधवार को जब वापस पहुंचे तो चोरी हो चुकी थी
देवास। अंचल के बरोठा थाना क्षेत्र के तहत जंगली क्षेत्र में स्थित ग्राम कालोदिया में बने टीन शेड के एक कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर रखे करीब 25 क्विंटल सोयाबीन पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस के अनुसार वारदात कुछ दिन पुरानी है।
जिसमें फरियादी किसान रामचंद्र पुत्र आत्माराम राठौर निवासी बरोठा की शिकायत पर अज्ञात आरोपित पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। उधर वारदात में किसी लोडिंग या अन्य वाहन का उपयोग करने की आशंका है क्योंकि इतना वजन उठाकर बाइक या किसी अन्य तरीके से ले जाना संभव नहीं है।
फरियादी रामचंद्र ने बताया भाव अच्छे मिलने की आस में उन्होंने सोयाबीन निकालने के बाद खेत पर ही बने टीन शेड में रखवा दिया था। गुरु पूर्णिमा पर उनको चोट लग गई और इंदौर में अस्पताल में कई दिनों तक भर्ती रहना पड़ा।
वहां से आने के बाद रविवार को खेत पर गया था जहां टीन शेड में सोयाबीन सुरक्षित रखा था। सोयाबीन को वहां से उठवाने का सोच रहे थे, बुधवार को जब वापस पहुंचे तो चोरी हो चुकी थी।