खंडवा में पांच बदमाश थाने की जाली तोड़कर फरार, मच गया हड़कंप
खंडवा के मोघट थाने से आज पांच बदमाश फरार हो गए। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमने ही संदिग्धों को पकड़ा था और हम ही उन्हें वापस भी पकड़ लेंगे। बताया जा रहा है कि संदिग्धों को बाइक चोरी के मामले में थाने पर बुलाया गया था। इनमें से बंटी और अभिषेक के खिलाफ पहले भी कुछ अपराध दर्ज हैं।
HIGHLIGHTS
- खंडवा में बाइक चोरी मामले में पूछताछ के लिए पकड़े थे पांच संदिग्ध।
- थाने में बल की कमी का फायदा उठाकर रात 3 बजे भाग निकले।
- अधिकारी बोले इन लोगों को हमने पकड़ा था फिर से पकड़ लेंगे।
खंडवा। शहर के मोघट थाने से पांच संदिग्ध बदमाश गुरुवार रात करीब 3:00 बजे मौका पाकर गलियारे की जाली तोड़ फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे मैं हड़कंप मच गया। रात में ही पुलिस ने खंडवा रेलवे स्टेशन सहित मथेला और सिहाड़ा तक बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका शुक्रवार दोपहर तक कोई पता नहीं चल पाया।
जानकारी के अनुसार बाइक चोरी के मामले में मोघट पुलिस ने पहले एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद मुख्य संदिग्ध बंटी और अभिषेक के बताए अनुसार अन्य तीन संदिग्ध को भी पुलिस ने थाने पर बैठाया था। गुरुवार रात करीब 3:00 बजे बदमाशों ने थाने में बल की कमी का फायदा उठाकर गलियारे की जाली तोड़ी और एक के बाद एक फरार हो गए।
बदमाश हरदा और खंडवा से महंगी बाइक चोरी करते थे और उन्हें दो से ₹3000 में बेच देते थे। पुलिस ने संदिग्धों की निशान दही पर कुछ बाइक भी जब्त की थी। जल्द ही बाइक चोरी के मामलों का पुलिस खुलासा करने वाली थी, लेकिन बदमाशों ने थाने से फरार होकर पुलिस के मंसूबों पर पानी फेर दिया। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।