पुलिस व पब्लिक के बीच पत्रकार अहम कडी – ए एस पी सुखनंदन राठौर।

किरीट ठक्कर
गरियाबंद। जिले में नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने गुरुवार नगर के पत्रकारों से मुलाकात की, अपना परिचय देते हुयें ए एस पी राठौर ने बताया की प्रोबेशनल अवधि में रायपुर में ही पदस्थ रहे है, इसके बाद बीजापुर, सीएसपी दर्री कोरबा, सीएसपी रायपुर व फिर सीएसपी रायपुर ग्रामीण भी पदस्थ रहे है।
बातचीत के दौरान श्री राठौर ने कहा की पुलिस व पब्लिक के बीच पत्रकार अहम भुमिका निभाते है, सच्ची व तथ्यपरक जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाने के अलावा अपराध व घटना दुर्घटना की जानकारी से विभाग को भी अवगत कराते है। इन दिनों सोशल मीडिया का दुष्प्रयोग भी बढ गया है गैर जिम्मेदराना तरीके से की गई पोस्ट से कई बार स्थिति बिगड जाती है, पत्रकारों द्वारा सही व विश्लेषक जानकारी प्रसारित की जानी चाहिए।
            अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा की जनसामान्य के बीच वे पुलिस की छबि को और प्रभावी बनाने का प्रयास करते हुये जिले से अपराध का ग्राफ पुरी तरह कम करने का प्रयास करगें।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *